Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में बैठक कलाकारों की कार्यक्रम का आयोजन

बरेली , 20 जनवरी।महात्मा ज्योतिबा रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय,बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा कल बैठक कलाकारों की कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संगीत, नृत्य ,कॉमेडी, वाद्य यंत्र , कहानी कथन की अलग अलग विधाओं के कलाकारों को ओपन मंच प्रदान किया गया जिसमें सांस्कृतिक केन्द्र के कल्चरल क्लब के विद्यार्थियों के साथ साथ बरेली शहर के क्षेत्रों के कलाकारों ने भी अपनी क्षमताओं को दर्शाया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन डॉ. उमेश गौतम महापौर बरेली , डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल, डॉ.ज्योति पाण्डेय द्वारा किया गया। मंच संचालन श्रीकांत शर्मा एवं इशिका ने किया। डॉ. ज्योति पाण्डेय सांस्कृतिक समन्वयक ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया और बताया कि माननीय कुलपति प्रो. के.पी.सिंह जी की प्रेरणा और संरक्षण में कलाकारों की क्षमताओं के प्रदर्शन के लिए ओपन मंच का आयोजन किया गया जिसमें कल्चरल क्लब कलाकारों को भी मंच प्रदान किया गया जिसके लिए कलाकारों द्वारा आयोजन के लिए आभार भी व्यक्त किया गया।प्रतिभागियों ने मधुर गीत , मनमोहक स्वरचित कविताएं, मुक्तक,रचनाएं , कहानियां , वादन प्रस्तुतियां एवं कलात्मक नृत्य आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी | कार्यक्रम में तबले पर शानदार एकल प्रस्तुति गुरप्रीत और संयुक्त गायन वादन प्रस्तुति निर्मल के साथ तीन ताल, मध्य ताल में दी। फैज ने गिटार के साथ गीत की और श्रेय ने स्टैंडअप कॉमेडी की प्रस्तुति की।कविता में कुलदीप ने नाथ नगरी पर स्वरचित कविता सुनाई। इसके साथ ही साथ अक्षत , अन्वेषा, अथर्व, अरविंद गौतम, प्रशांत, अभि , लक्ष्य, हनी यादव, केशव , रोहन, रतन, अरुण, सम्राट, काव्य, मंजू , मनीषा , अनुभव, कुलदीप , बबलू , श्रेय, अनुष्का, हर्षित, सिद्धांत ,हरेंद्र, पंकज, अरुण, योगेंद्र, प्रशांत , मनीषा आदि ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आयोजन में श्री संजीव कुमार, डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ.इंदरप्रीत कौर, डॉ.सौरभ वर्मा, डॉ.अतुल कटियार, इशिका सिंह, अक्षत लिपिका सक्सेना , रचित मनु, आंचल , प्रथम सिंह, आर्यन सिंह, विशाल सिंह, तपन वर्मा, कल्चरल काउंसिल और कल्चरल क्लब सदस्यों आदि का सहयोग रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------