आईवीआरआई में फसल अवशेष प्रबंधन पर कार्यक्रम का आयोजन
बरेली , 24 जुलाई। कृषि विज्ञान केंद्र भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान द्वारा कल फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बरेली व पीलीभीत जिले के विभिन्न ब्लॉकों के एफ पो ओ, फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायर सेंटर व ट्रैक्टर डीलरस सहित 112 कृषको ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉक्टर एच.आर.मीना एवं श्री आर.एल.सागर, विषय विशेषज्ञ फसल विज्ञान ने विस्तृत जानकारी दी । इसके अलावा ट्रैक्टर एवं मैकेनाइजेशन संगठन के अधिकारियों द्वारा सीडीआरआई तकनीक पर प्रकाश डाला गया एवं किसानों के बीच में उक्त तकनीक पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में डा.नेहा जोशी द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद प्रस्ताव किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट