उत्तर प्रदेशराज्य

बाजारपरिदृश्य एवं अवसर’ तथा ‘बजट अवलोकन 2024’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

Lucknow: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अंचल कार्यालय लखनऊ द्वारा  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक श्री रामसुब्रमण्यम जी के मार्गदर्शन में 25 जुलाई 2024 को लखनऊ के सेंटरम  होटल में ‘बाजारपरिदृश्य एवं अवसर’ तथा ‘बजट अवलोकन 2024’ विषय परएक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ के विभिन्न उच्च नेटवर्थ ग्राहकों कोआमंत्रित किया गया । कार्यक्रम मेंयूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य इकोनामिक  विशेषज्ञ सुश्री कनिका पसरीचा एवं  इक्विटी  यूनियन म्यूचुअल फ़्ंड्स के सह प्रमुख श्री हार्दिक बोरा के द्वारा बाज़ार और उसकी अपेक्षाएं तथा समाहित संभावनाओं पर वृहत चर्चा एवं बजटअवलोकनपर अपने अनुभव तथा जानकारी से इस सत्र को महत्वपूर्ण एवं लाभदायक बनाया। इस सभा में ग्राहकों से व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ने और उनकी आकांक्षाओं को समझने का प्रयास किया गया और इस बात पर प्रकाश डाला गया कि उनकी वित्तीय आवश्यकताओं एवं वृद्धि को कैसे बजट 2024 के ज़रिए जारी रख सकते हैं।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन अंचल प्रमुख श्री राजेश कुमारजी के नेतृत्व  में किया गया।जिसमें उप अंचल प्रमुख ,लखनऊ अंचल के विभिन्न क्षेत्रों से आए क्षेत्र प्रमुख एवं उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव वेल्थ मैनेजमेंट के प्रमुख श्री ऋषि ढड्डा द्वारा दिया गया एवं ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।

 

 

 

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------