रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन: वोट डालने और जागरूकता जगाने का लिया संकल्प
बरेली,26 जनवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर बरेली में 15 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, स्टाफ , विद्यार्थियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वयंसेवकों द्वारा भाग लिया गया। मतदान जागरूकता कार्यक्रम में मतदान के महत्व और इससे राष्ट्र निर्माण और हितकारी नीतियों के निर्माण पर प्रभाव के बारे में भी बताया गया ।
विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकालकर मतदान जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें छात्र छात्राओं को मतदान में बढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। रैली में विभिन्न विभागों के विद्यार्थी जुड़ते गए। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. के. पी.सिंह, कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह, प्रो एस .के. पाण्डेय, डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ.पवन कुमार सिंह, डॉ.अमित कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के शिक्षक ,अधिकारी, श्री तपन कुमार वर्मा, कर्मचारी, तथा विद्यार्थी दीपांशु दीप, मोहित शर्मा , अमन,प्रतिमा ,साक्षी सक्सेना ,निशा राजपूत, नीतू सागर , सत्य द्विवेदी, अमन कुमार आदि उपस्थित हुए।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट