उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत तहसील फरीदपुर के सी0ए0एस0 इंटर कॉलेज (परीक्षा केंद्र) का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

बरेली, 23 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनपद में आरंभ हो रही आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 के दृष्टिगत तहसील फरीदपुर स्थित सी0ए0एस0 इंटर कॉलेज (परीक्षा केंद्र) का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के समय निर्देश दिये गये कि परीक्षा केंद्र पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा संचालित अवस्था में रहे। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखी जाये तथा परीक्षा शांति एवं सुचितापूर्ण रुप से करायी जाये।

निरीक्षण के समय स्ट्रॉंग रूम के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा नहीं पाया गया। निर्देश दिए गए कि एक सी0सी0टी0वी0 कैमरा स्ट्रॉंग रूम के प्रवेश द्वार पर लगाया जाए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने वहां पर स्थित सी0सी0टी0वी0 कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र में लगाए गए सभी कैमरों का जायजा लिया, सभी कैमरे संचालित अवस्था में पाए गए।

निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी फरीदपुर अजय कुमार उपाध्याय सहित विद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper