उत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 23 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल व्यापार बन्धु समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में व्यापारी बन्धुओं ने बताया कि नगर निगम द्वारा टैक्स बकाया होने पर पूरा मार्केट सील कर दिया जाता है इससे दुकानदार भी प्रताड़ित होते हैं, जिनके द्वारा टैक्स दिया जा चुका है। जिस पर नगर निगम के मुख्य कर अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त विषय पर अधियाचन हो चुका है अब उन्हीं दुकानों पर कार्यवाही की जायेगी, जिनका टैक्स बकाया है।
 नगर निगम द्वारा किराये पर दी गई दुकानों के किराये पर दी गयी जी0एस0टी0 इनपुट का लाभ किरायेदारों को रिटर्न भरने के समय नहीं मिलने की शिकायत की गयी, जिस पर अपर नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि प्रकरण आज ही प्राप्त हुआ है। उक्त क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मामले को गम्भीरता से लेते हुये इसकी जांच की जाये।
व्यापारी बन्धुओं ने अपील की कि दुकानदार सम्पत्ति के स्वामी को टैक्स देते हैं लेकिन उनके द्वारा टैक्स नगर निगम को जमा नहीं किया जाता है, जिसका खामियाजा दुकानदार को उठाना पड़ता है, ऐसे में यदि किसी भवन स्वामी की यदि कई दुकानें हैं तो उसका रेसियों निकालते हुए दुकान के किरायेदार अर्थात व्यापारी से भवन स्वामी की आईडी पर ही टैक्स जमा कराने की व्यवस्था की जाये, जिससे व्यापारी का कार्य बाधित ना हो।
जिलाधिकारी ने व्यापारी बन्धुओं से जीएसटी रजिस्ट्रेशन बढ़ाने हेतु सुझाव मांगें, जिस पर व्यापारी बन्धुओं द्वारा अवगत कराया गया कि व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, आवेदन काफी लम्बे समय तक लम्बित रहते हैं, जिस कारण व्यापारी रजिस्ट्रेशन कराने में रुचि नहीं लेते हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने उप आयुक्त राज्यकर को निर्देश दिये कि 01 जनवरी 2024 से 15 अगस्त 2024 तक सहायक आयुक्तवार कितने आवेदन जीएसटी रजिस्ट्रेशन हेतु आये, उनमें से कितने स्वीकृत हुये तथा कितने निरस्त हुये हैं उसकी सूचना अगली बैठक में प्रस्तुत की जाये। इसके साथ ही 15 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक जिन सहायक आयुक्तों का निरस्तीकरण का प्रतिशत ज्यादा हो उन्हें अगली बैठक में बुलाया जाये।
व्यापारी बन्धुओं ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन हेतु एक मेगा कैम्प लगवाने की भी अपील की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर नगर आयुक्त, उप आयुक्त राज्यकर अन्य सम्बंधित अधिकारीगण सहित व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper