उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 23 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में उपायुक्त उद्योग ने मेगा फूड पार्क बहेड़ी में उद्यमियों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मै० डेयरी काफ्ट इण्डिया लि० को मेगा फूड पार्क में भूखण्ड आवंटित है। भूखण्ड से नदी तक दूरी 30 मीटर है जो अत्यन्त चिताजनक है। सहायक अभियन्ता बाढ़ खण्ड द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में बाढ़काल चल रहा है तथा बाढ़काल के उपरान्त प्लाट ए-2 के समीप कटान निरोधक कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि बांध बनाने हेतु उत्तराखण्ड में पड़ रही भूमि के संबंध में सहायक प्रबन्धक सिविल द्वारा व्यक्तिगत रूप से उप जिलाधिकारी किच्छा से मीटिंग की गयी है। उप जिलाधिकारी किच्छा द्वारा अवगत कराया गया है कि बांध हेतु आवश्यक भूमि के बैनामा हेतु यूपीसीडा को स्वयं किसानों से सहमति पत्र हस्ताक्षरित कराना होगा। उप जिलाधिकारी किच्छा को पुनः अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया है। अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड द्वारा प्लाट ए-2 के कटान हेतु दी गयी धनराशि बाढ़ के बाद कार्य कराये जाने का हवाला देते हुए वापस की है। जिस पर क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा तत्काल धनराशि वापस करने के निर्देश दिये गये एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई शीघ्र ए-2 पर कटान निरोधक कार्य कराना सुनिश्चित करें। क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा बन्धा निर्माण हेतु उत्तराखण्ड की भूमि हेतु एसडीएम किच्छा को अनुस्मारक पत्र प्रेषित करते हुए व्यक्तिगत परस्यू कर भूमि उपलब्ध करायें।

उपायुक्त उद्योग ने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के संबंध में समिति को अवगत कराया कि सभी विभागों द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं भूगर्भ विभाग में दो प्रकरण समय सीमा से बाहर लम्बित होने के संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि विभागीय स्तर पर प्रकरण लम्बित नहीं है यह पोर्टल की तकनीकी समस्या है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा से बाहर लम्बित दर्शित ऐसे प्रकरण जो विभागीय स्तर पर लम्बित नहीं है सभी प्रकरणों का इन्वेस्ट यूपी, लखनऊ में वार्ता कर निस्तारण करायें जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित न हो।

औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण संबंधी प्रकरण में अपर नगर आयुक्त नगर निगम ने अवगत कराया कि रोड नं0 8, 10 पर मलबा डालकर लेबिल कर सड़क को आवागमन हेतु सुचारू बना दिया गया है। रोड नं0 8, 9 एवं 10 के रोड निर्माण हेतु आगणन/डी०पी०आर० तैयार कर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कानपुर को प्रेषित किया गया है। रोड नं0 27 हेतु पुनः निविदा की गयी है जो दिनांक 6 सितम्बर 2024 को खोली जायेगी।

उद्यमियों द्वारा मांग की गयी कि रोड नं0 8, 9, 10 पर आवागमन हेतु पैच वर्क करा दें, जिस पर निर्देश दिये गये कि उद्यमियों की सुविधा हेतु नगर निगम रोड पर पैच वर्क करायें नवनिर्माण रोड की डीपीआर किस स्तर पर लंबित है इसकी जानकारी प्राप्त कर अवगत करायें। क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा को निर्देश दिये गये कि यदि कोई स्कोप हो थर्ड अटल मिशन योजना में रोड निर्माण कार्य का आगणन बनायें अन्यथा चौथे अटल मिशन योजना में इस कार्य का प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया जाये।

ग्राम पीपलसाना चौधरी बरेली में स्थित औद्योगिक क्षेत्र भोजीपुरा के पानी निकास की समस्या के समाधान के संबंध में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जल निगम द्वारा रू0 29.55 लाख का प्राक्कलन तैयार कर उपलब्ध कराया गया था, जिसको मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से मुख्यालय प्रेषित किया गया है। जिस पर अनुस्मारक प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा बंडिया रोड पर रोड नं0 5 पर नाले का निर्माण के संबंध में निर्देश हुए कि क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा व्यक्तिगत परस्यू करें।

औद्योगिक आस्थान भोजीपुरा में विद्युत समस्याओं को लेकर अजय शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत विभाग द्वारा अचानक शटडाउन होने से इण्डस्ट्री के कार्यों में व्यवधान होता है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण द्वारा अवगत कराया कि ओवरलोड की समस्या है जिस हेतु कार्य किया जा रहा है लगभग दो माह में समस्या का समाधान हो जायेगा। जिस पर निर्देश दिये गये कि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण दो माह में निश्चित उद्यमियों की समस्या का समाधान करायें।

मै० एस०के० इण्डस्ट्रीज द्वारा ई-4 परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र रोड नं0 3 पर जल निकासी संबंधी समस्या के संबंध में अपर नगर आयुक्त, नगर निगम ने अवगत कराया कि नाला निर्माण का आगणन तैयार किया गया था जिसका मै० गुलजार खान, ठेकेदार को अनुबन्ध सूचना पत्र जारी कर दिया गया दो दिन बाद कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।

गन्ना विभाग द्वारा डंडिया वाली पुलिया से अलफला एग्रो इण्ड० तक डाले गये सी०सी० रोड की मरम्मत कराये जाने के संबंध में निर्देश हुए कि ठेकेदार को कार्य कराने हेतु लीगल नोटिस दें कि वह 15 दिनो में अनिवार्य रूप से कार्य करायें तथा पत्र की प्रति जिलाधिकारी को भी उपलब्ध करायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उपायुक्त उद्योग विशाल यादव, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण, सहायक अभियन्ता बाढ़ खण्ड, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा, अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण सहित उद्यमी संघों के पदाधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper