Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

हमारा सर्वसमावेशी संविधान उच्चतम आदर्शों की अभिव्यक्ति, सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

लखनऊ: संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार पूरे साल भर चलने वाले कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार यानी आज प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामना देते हुए कहा है कि – हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों और अधिकारों की अभिव्यक्ति है।

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘X’पर अपने एक पोस्ट में कहा- प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। एंव प्रत्येक नागरिक के मन में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान और विश्वास को मजबूत करता हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की पवित्र अभिव्यक्ति है। तो आइए राष्ट्रहित और लोकहित के दृष्टिगत हम सभी अपने संविधान के आदर्शों का पालन करने का संकल्प लें। जय हिंद!

आज मंगलवार को सुबह लोकभवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) में संविधान दिवस पर संविधान की उद्देशिका के पाठन के लिए समारोह आयोजित किया गया है। जिसकी अध्यक्षता सीएम योगी खुद करेंगे। इसके साथ ही नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए एक वेबसाइट- ‘कॉन्स्टिटूशन75 डॉट कॉम’ बनाई गई है।

केंद्रीय संस्कृति सचिव अरुणीश चावला ने नेशनल मीडिया सेंटर में संवाददाताओं को बताया है कि संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ पूरे देश के स्कूलों में किया जाएगा। बता दें कि संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। और इस दिन 1949 में संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाया गया था। संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------