Top Newsदेशराज्य

पहलगाम आतंकी हमला : ‘आतंकवाद के खिलाफ विश्व एकजुट हो’, श्री श्री रवि शंकर की अपील

नई दिल्ली: हम पहलगाम में हुई दुखद घटना से गहरे शोक में हैं। इस दुःख की घड़ी में, हमारी संवेदनाएँ पीड़ितों, उनके परिवारों और इस निरर्थक हिंसा से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।

ऐसे क्षणों में शब्द कम पड़ जाते हैं, लेकिन हमारी सामूहिक चेतना की शक्ति ही इन घावों को भरने की शुरुआत कर सकती है। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने इस दुःखद समय में शांति, प्रार्थना और एकता का संदेश साझा किया है।

आइए, हम सब मिलकर नफ़रत के खिलाफ खड़े हों और मानवता की आवाज़ को और मज़बूत करें।