लखनऊ सीतापुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टरट्रॉली में घुसी तेज रफ्तार कार, पितापुत्र की मौत, बहूपोता घायल
लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र में लखनऊसीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH24) पर गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हुआ। तेज रफ्तार अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़ी गेहूं से लदी ट्रैक्टरट्रॉली में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, जिसमें कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह फंस गए।
पितापुत्र की मौके पर मौत, बहूपोता गंभीर
हादसे के बाद पुलिस और NHI कर्मियों ने मशक्कत कर सभी को बाहर निकाला। 70 वर्षीय विकास चंद्र हजेला और उनके बेटे गौरव हजेला (38) को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। बहू प्राची और चार साल का पोता अयान को गंभीर हालत में KGMU के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
परिवार बरेली से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए निकला था।

झपकी बना हादसे का कारण, कार की रफ्तार थी 120 से अधिक
बीकेटी इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के अनुसार, कार देवरी रुखारा गांव के पास हादसे का शिकार हुई। कार चला रहा युवक अर्पित, जो परिवार का परिचित था, संभवतः उसे झपकी आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा से अधिक थी, जिससे नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन ट्रॉली में जा टकराया।

दरवाजे जाम, कार में फंसे रहे घायल
टक्कर के बाद अर्टिगा कार का अगला हिस्सा ट्रॉली में घुस गया। कार के दरवाजे जाम हो गए और अंदर फंसे लोग चीखतेचिल्लाते रहे। राहगीरों ने कार तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब न हो सके। बाद में पुलिस ने कटर मशीन से दरवाजे काटकर सभी को बाहर निकाला।
सीटबेल्ट ने बचाई ड्राइवर की जान, बुजुर्ग नहीं बच सके
कार चला रहे अर्पित ने सीटबेल्ट पहनी हुई थी, साथ ही एयरबैग खुलने से उसकी जान बच गई। वहीं, बुजुर्ग विकास हजेला ने सीटबेल्ट नहीं पहनी थी, जिससे उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई और कार में ही उनकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए शव भेजे, ट्रैक्टरट्रॉली चालक की तलाश जारी
पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। ट्रैक्टरट्रॉली चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
