उत्तर प्रदेश

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में वल्लभभाई पटेल जी की 148वीं जयंती पर आयोजित हुईं देशभक्ति गीत और कविता लेखन की प्रतियोगिताएं

 

बरेली, 13 नवम्बर। माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश की प्रेरणा एवं निर्देशानुसार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर माननीय कुलपति प्रो . के. पी. सिंह जी के संरक्षण में रुहेलखंड विश्वविद्यालय एवं संबद्ध राजकीय, अनुदानित एवं संगठक महाविद्यालयो में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाना है जिसके अंतर्गत कल दिनांक 12 नवंबर, 2024 को विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में द्वारा देशभक्ति गीत ( एकल) प्रतियोगिता तथा कविता लेखन जिसका विषय देशभक्ति रहा, आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपनी गायन और रचनात्मक काव्य सृजन क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।संगीत के माध्यम से राष्ट्र के प्रति प्रेम और जज़्बे को ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी,है प्रीत जहां की रीत सदा, मां तुझे सलाम, तेरी मिट्टी में मिल जांवा, मेरा कर्म तू मेरा धर्म तू गीतों को गाकर अभिव्यक्त किया वही मातृभूमि जय गान, आजादी की कीमत और देश के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी और वीरों के बलिदान के भावों को शब्दों में पिरोकर काव्य लेखन किया। नोडल अधिकारी एवं सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिताओं का यह प्रथम स्तर है जिसमें विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में इन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय स्तर पर अंतर्विश्वविद्यालय समूहों में एवं तृतीय स्तर पर राजभवन में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के समस्त संबद्ध राजकीय, अनुदानित एवं संगठक महाविद्यालयों में दिनांक 8 से 15 नवंबर, 2024 तक सभी प्रतियोगिताओं को आयोजित किए जाने के निर्देश भी जारी किए गए है। इसी क्रम में कल निबंध प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता एवं एक पात्रीय
नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में कुलसचिव श्री संजीव कुमार, नोडल अधिकारी डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ.इंदरप्रीत कौर, सांस्कृतिक समिति एवं विभागीय सांस्कृतिक प्रभारियों , कल्चरल क्लब प्रभारियों एवं सदस्यों का सहयोग तथा विद्यार्थियों अदिति, हर्षित वर्मा, अनुष्का, प्रगति,शुभ्रा, हर्षित पाण्डेय, गीता, अंकिता, रिया , शालिनी, अभिनय, अल्मीन , मुस्कान, अंशिका , पंकज स्नेहा,आयुषी, वैशाली, श्रेया,प्राची, निधि, साक्षी, प्राप्ति, वरुण , विपिन, प्रगति, मोनिका ,शुभ, निष्ठा, आशीष, प्रिया, भूमिका, शीनम,शगुन अभिनव, इनाम, राहुल, ,अनुराधा आदि की सहभागिता रही।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------