Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

होली, रमजान तथा ईद के त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

 

बरेली, 05 मार्च। अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की उपस्थिति में कल होली, रमजान तथा ईद के त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन के रविंद्रालय सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने सर्वप्रथम होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने पर बरेली जनपद के लोगों द्वारा स्वेच्छा से जुमे की नमाज का समय थोड़ा देर से करने और इसी दिन निकाले जाने वाले जुलूसों का समय थोड़ा जल्दी किए जाने जिससे दोनों ही कार्य सकुशल सम्पन्न हों की भूरि-भूरि सराहना की और कहा कि उक्त सराहनीय प्रयास का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे प्रदेश स्तर पर शांति और सौहार्द की नजीर बने।

उन्होंने पीस कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा और आपका यही उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति माहौल खराब ना कर सकें। पीस कमेटी के लोगों का डबल रोल है, आप हमारी बाते आम जनमानस तक पहुंचाने का और उनकी बाते पुलिस प्रशासन तक लाने का कार्य करते हैं। आपके माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचे कि जो लोग सहयोगी हैं उनके सहयोग में हम भी खड़े हुए हैं और जो गलत मंसूबे पाले हुए हैं उन तक भी यह संदेश पहुंचे कि उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए जाएंगे। निर्देश दिए गए कि डीजे की आवाज इनती ना रखें कि वहां रहने वाले लोगों को असुविधा या अश्लील गाने या सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों को ना बजाया जाए। होलिका दहन के लिए लोग जा रहे होंगे और तारावीह करके लोग आ रहे होंगे ऐसे समय पर कोई समस्या उत्पन्न ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि होली का त्यौहार सकुशल समाप्त होने के उपरांत पीस कमेटी के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि आागामी त्यौहारों को अच्छी प्रकार से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारी की गयी है। आप लोगों के द्वारा भी सहयोग व समझदारी भी प्रदर्शित की जा रही है यह बहुत अच्छी बात है। जो लोग रंग खेलना चाहते हैं उसी के साथ खेले, हानिकारक रंग, कीचड़ आदि का प्रयोग ना करें। अगर गलती से रंग पड़ जाता है तो किसी दुर्भावना से नहीं, तो इसे सामान्य तरीके से लेना चाहिए।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह ने कहा कि आप लोगों का सहयोग और सामंजस्य बहुत अमूल्य है, जिसके माध्यम से समस्त त्यौहार सकुशल सम्पन्न होंगे। उन्होंने बताया कि जुलूस सुरक्षा समिति बनायी जाएगी, जिसमें स्थानीय लोग शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर 24 घण्टे पैनी नजर रखी जा रही है, गलत पोस्ट करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि आप लोगों द्वारा स्वेच्छा से नमाज के समय में परिवर्तन का जो निर्णय लिया है वह निसंदेह सराहनीय और प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि आज जो समस्याएं बतायी गयी हैं उनका यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाएगा। पूर्व की बैठक में भी आई समस्याओं का निस्तारण कराया गया है, आगे भी यदि कोई समस्या हो तो 0581-2422202 व 0581-2428180 पर जानकारी दे सकते हैं।

बैठक में निर्देश दिए गए कि उक्त समयावधि में दमकल/अग्निशमन विभाग सक्रिय रहे तथा पानी की सप्लाई भी सक्रिय रहे। गौशालाओं के केयर टेकर त्यौहार के समय वहीं पर निवास करें, जिससे कोई अप्रिय घटना ना होने पाए। यदि कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो कानूनी कार्यवाही के साथ ही विकास सम्बन्धी योजनाओं की पात्रता की जांच करायी जाएगी और अपात्र पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जनपद में 2866 स्थानों पर होलिका दहन तथा 69 जुलूस आयोजित होंगे, जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी जुलूस सुरक्षा समिति के सदस्यों को दी गयी है। अतिसंवेदनशील होलिकाओं में 12 मार्च से ही पुलिस व्यवस्था रहेगी। ड्रोन के माध्यम से सर्वे कराया जाएगा, जिसमें छतों पर रखें ईट-पत्थरों की जांच की जाएगी यदि कहीं किसी की छत पर ईट-पत्थर रखें हो तो अभी से हटा लें।

बैठक में दरगाहे आला हजरत के प्रतिनिधि जावेद हाजी ने जानकारी दी कि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण जुलूस वाले रुटों की मस्जिदों में नमाज के समय में परिवर्तन किया गया है। सभी द्वारा इस निर्णय की सराहना की गयी।

इस अवसर पर महाकुंभ-2025 में अग्निश्मन विभाग द्वारा भेजी गयी दमकल की गाड़ियों में गंगाजल भर कर लाया गया था जिसे कैन में भर के आज बैठक में सभी को गंगाजल वितरित किया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस अधीक्षक यातायात, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, संभ्रांत नागरिकगण, पीस कमेटी के सदस्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट