Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का हुआ आयोजन

 

बरेली, 18 दिसम्बर। अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कल पेंशनर्स दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ।

बैठक में पेशनर्स संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य कोषाधिकारी से अनुरोध किया गया कि जो पेंशनर्स कक्ष आवंटित किया गया है वह बहुत छोटा है कृपया बड़ा कक्ष आवंटित करने का कष्ट करें। जिस पर अवगत कराया गया की पेंशनर्स कक्ष हेतु बजट की मांग की गयी है प्राप्त होने पर कार्य कराया जायेगा।

बैठक में पेशनर्स संघ के पदाधिकारियों ने बताया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में चिकित्सा प्रति पूर्ति के भी कुछ प्रकरण लम्बित है। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जब उन्होंने ज्वाइन किया था तब 2500 प्रकरणों की पेंडेंसी थी फिर मैंने बाबूओं के पटल बदले अब 2500 प्रकरण से मुश्किल़ से मात्र 250 प्रकरण रह गये हैं। उन्हें भी निस्तारित करा दिया जायेगा साथ ही जिला अस्पताल में पेंशनर्स एवं वृद्धजनों हेतु अलग से काउन्टर अतिशीघ्र ही खुलवा दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्राइवेट अस्पतालो से चिकित्सा लेने पर नियमानुसार लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई तथा दिल्ली स्थित एआईएमएस के दरे प्रभावी होती है और उतना ही क्लेम पास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में एक रुपये के पर्चे पर इलाज करायें, आवश्यकतानुसार रेफर की व्यवस्था की जाती है जहां से अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भेज कर चिकित्सा प्राप्त की जा सकती है।

अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) तथा मुख्य कोषाधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से विद्युत विभाग के 101 वर्ष के पेंशनर वी0डी0 भारती को शाॅल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य कोषाधिकारी द्वारा पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारी को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

पेंशनर्स ने पेंशनर्स दिवस का समय से आयोजन कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पेशनर्स संघ के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जतायी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विश्राम सिंह, मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार, विभिन्न पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, विभिन्न कार्यालय के कार्यालयाध्यक्ष/प्रतिनिधि, पेंशनर्स सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट