विदेश

भूकंप के झटकों से एक बार फिर पाकिस्तान की धरती डोल उठी, डर गए लोग

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके (Tremors) महसूस हुए. बुधवार दोपहर आए भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए. मुल्तान से कुछ ही दूर डेरा गाजी खान का इलाका भूकंप की वजह से प्रभावित हुआ. इसके आसपास भी झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान में बीते महीने भी भूकंप आया था. बुधवार को पाकिस्तान के साथ-साथ सेंट्रल अमेरिका के ग्वाटेमाला में भी झटके महसूस हुए थे.

‘नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी’ के मुताबिक बुधवार दोपहर 1.32 बजे पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस हुए. इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई. वहीं इसके बाद दोपहर 1.45 बजे दोबारा भूकंप आया. इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई. भूकंप की वजह से डेरा गाजी खान और इसके आसपास का इलाका प्रभावित हुआ. अहम बात यह है कि फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.