Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखंड विश्वविद्यालय में विधि शोध छात्र प्रवीण कृष्ण चौहान की पी-एचडी मौखिकी परीक्षा सम्पन्न

बरेली,19फरवरी।विधि विभाग,एम जे पी रुहेलखंड विश्व विद्यालय बरेली के सेमिनार हाल में कल विधि शोध छात्र प्रवीण कृष्ण चौहान का शोध वायवा प्रस्तुतिकरण हुआ, जिसमें बाहय परीक्षक के रूप में प्रो. मोहम्मद तारिक विधि विभाग अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ उपस्थित थे।

शोधार्थी ने शीर्षक” अ लिगल स्टडी ऑफ रिफ्यूजी एंड इंटरनली डिस्पलेस पर्सन विथ स्पेशल रिफरेंस टू नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस”पर शोध डा अमित सिंह विभागाध्यक्ष विधि विभाग के निर्देशन में पूरा किया, शोधार्थी द्वारा घरेलू रिफ्यूजी क़ानून को लेकर सुझाव दिए गए। जिसमें कानून का कड़ाई से पालन एवं डिस्पलेस पर्सन एवम् रिफ्यूजी की समस्या को आपसी समझौते एव देशों मध्य ट्रीट्री के द्वारा सुलझाने का सुझाव दिया । अपने शोध मे शोधार्थी द्वारा संपूर्ण भारत के नागरिक रजिस्टर को अपडेट करने का भी सुझाव दिया
संपूर्ण कार्यक्रम को विभागाध्यक्ष एवं रिसर्च कोर्डिनेटर डॉ अमित सिंह के निर्देशन में पूरा कराया गया । इस अवसर पर विधि संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार सिंह, , प्रो. गुरमीत सिंह के. जे. के. कॉलेज मुरादाबाद उपस्थित रहे व विभाग के अन्य शिक्षकगण डा शहनाज अख्तर, नईमुद्दीन, अमित कुमार सिंह, डॉ कामिनी विश्वकर्मा, डॉ लक्ष्यलता, डा लक्ष्मी देवी, जूही नसीम, प्रेक्षा सिंह, रविकर यादव, प्रीति वर्मा, प्रियदर्शिनी रावत,राष्ट्रवर्धन, नेहा दिवाकर, श्रद्धास्वरूप, शैलेंद्र कुमार, शलभ दीप गोयल, तारिक सलाह,प्रवीन कृष्ण चौहान एलएलएम के विधार्थी , शोधार्थी वा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------