सूचना विभाग द्वारा जनहित योजनाओं पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी।आम जनमानस द्वारा अवलोकन कर सरकार की नीतियों की हो रही सराहना

बरेली, 21सितम्बर। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व एवं न्यू इंडिया@2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं व उपलब्धियां विषयक चित्र प्रदर्शनी.आई.सी. ऑडिटोरियम परिसर में सूचना विभाग द्वारा लगाई गई।
उक्त प्रदर्शनी का आम जनमानस द्वारा अवलोकन किया जा रहा है और सरकार की नीतियों की सराहना भी की जा रही है। यह पहल जन-जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की जनकल्याणरी योजनाओं के बारे में आमजनमनस को जागरुक करने की अभिन्न पहल है। प्रदर्शनी में वोकल फोर लोकल के तहत एक जिला एक उत्पाद, स्वच्छ भारत मिशन, अंतर्देशीय जल मार्गों सम्बन्धी, जल जीवन मिशन, विश्वकर्मा सम्मान योजना, प्रदेश में दुरस्त कानून व्यवस्था, बढ़ती हुई एयर कनेक्टिविटी, शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश में सुदृढ़ होती व्यवस्थाओं का उल्लेख किया है।
यह प्रदर्शनी आमजन के लिए 02 अक्टूबर 2025 तक प्रातः 10.00 बजे से सायंकाल 05.00 बजे तक लगी रहेगी। उक्त प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनमानस के बीच सरकार की योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

