रायबरेली में बारात दरवाजे पर पहुंची तो हुआ पथराव, द्वार पूजा में मची भगदड़

रायबेरली: रायबरेली के माता मेलुड़ी गांव में बीते बुधवार को बारात आई थी। बारात अगवानी के बाद दरवाजे पहुंची तो पथराव शुरू हो गया। द्वार पूजा में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन बरातियों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा में पाबंद कर दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। कस्बा सलोन के ऊंचाहार रोड पर स्थित माता मेडुली गांव के रहने वाले चंद्रपाल की बेटी की शादी थी।

बुधवार की रात बारात गांव पहुंची तो बरातियों की खातिरदारी की गई। बारात डीह थाना क्षेत्र के अटावा गांव से आई हुई थी। बारात में अगवानी शुरु हुई और बारात जब दरवाजे पहुंची तो द्वार पूजा के लिए लड़की पक्ष के लोग दरवाजे पहुंच गए। इस बीच घर की महिलाएं मंगल गीत के साथ चावल और अक्षत बारातियों पर फेंकने लगी। इससे बारात पक्ष के लोगों द्वारा जवाब में ईंट व पत्थर फेंके जाने लगे। इससे बारातियों और लड़की पक्ष के लोगों से कहासुनी के बाद विवाद होने लगा। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और द्वार पूजा कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने विवाद कर रहे आधा दर्जन लोगों को पकड़कर कोतवाली ले गई। पुलिस ने सभी के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई कर दी। शांतिभंग में पाबंद किए गए बारातियों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच आपस में सुलह समझौता करा दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper