Top Newsखेल

पीयूष चावला ने चुनी ऑल टाइम इंडिया XI टीम, इन सितारों को दी जगह

नई दिल्ली : पूर्व खिलाड़ियों का अपनी-अपनी ऑल टाइम XI टीम चुनने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम इंडिया ODI XI (All Time India ODI XI) का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में रोहित शर्मा , विराट कोहली , जसप्रीत बुमराह समेत सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को जगह दी है। वहीं स्पिनर्स में उन्होंने लीजेंड्री जोड़ी अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को रखा है। आईए एक नजर डालते हैं सितारों से सजी पीयूष चावल की ऑल टाइम इंडिया ODI XI पर…

शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर पीयूष चावला ने अपनी इस ऑल टाइम ODI XI का चयन करते हुए सबसे पहले ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। उनके ओपनिंग पार्टनर के रूप में उन्होंने रोहित शर्मा को रखा, वहीं वीरेंद्र सहवाग को उन्होंने तीसरे नंबर पर जगह दी।

चावला ने कहा कि वीरू भाई जैसे तेज गेंदबाजों को मारते हैं वैसे ही स्पिनर्स को भी मारते हैं, चाहे तीन नंबर हो या ओपनिंग उन्हें फर्क नहीं पड़ता। भारतीय स्पिनर ने नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर युवराज सिंह और नंबर-6 पर एमएस धोनी को रखा है। हालांकि ताजुब की बात है कि उन्होंने अपनी इस टीम में ना तो सौरव गांगुली को जगह दी है और ना ही राहुल द्रविड़ को। गांगुली और द्रविड़ उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है जिनके वनडे क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन है।

खैर, आगे पीयूष चावला की ऑल टाइम ODI XI की बात करें तो, नंबर-7 पर उन्होंने कपिल देव को रखा है और कहा कि उन्हें कैसे कोई भूल सकता है। इसके बाद उन्होंने दो स्पिनर्स अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को चुना, वहीं तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और जहीर खान को जगह दी।

पीयूष चावला ऑल टाइम ODI XI-सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान। पीयूष चावला को लगता है कि आने वाले समय में गिल और गायकवाड़ भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह ले सकते हैं। हालांकि गायकवाड़ के लिए यह आसान नहीं होगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------