बदायूं: रेस्टोरेंट में लगी आग, दो लोग झुलसे, मची अफरा-तफरी
बदायूं। इंद्राचौक से श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज मार्ग पर स्थित फूड कोस्टा एंड रेस्टोरेंट में बुधवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मुख्य मार्ग पर आग लगने से आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण रेस्टोरेंट की रसोई में आग भड़की थी।
रसोई में लगी आग, कर्मचारी झुलसे
बुधवार दोपहर खाना बनाने के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे रसोईघर में आग फैल गई। धुआं फैलते ही रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। रेस्टोरेंट के कर्मचारी नीलू (निवासी कस्बा जगत) और गोपेश (निवासी गांव सकरी) आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वे झुलस गए। साथी कर्मचारियों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला।
अग्निशमन विभाग ने पाया काबू
स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्टोरेंट से दूर हटाया। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार कर आग बुझाई। इस दौरान सड़क पर कुछ समय तक अफरा-तफरी बनी रही।
रेस्टोरेंट संचालक कर रहे नुकसान का आकलन
रेस्टोरेंट के संचालक अभय क्षति का आकलन कर रहे हैं। वहीं, झुलसे कर्मचारियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस और अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।