राज्य

मंदिर में जलते दीपक से लगी आग, 95 वर्षीय वृद्धा की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी: पूजा के दौरान जलते दीपक की लौ ने एक 95 वर्षीय वृद्धा की जान ले ली। मंदिर में प्रार्थना करते समय उनकी साड़ी में आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गईं। दो दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद मंगलवार को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उनका निधन हो गया।

घटना सितारगंज के शक्तिफार्म नंबर तीन की है, जहां रहने वाली आशालता मंडल (95) रोजाना की तरह मंदिर में पूजा करने गई थीं। परिजनों के अनुसार, सोमवार को जब वे पूजा कर रही थीं, तभी पास जल रहे दीपक की लौ उनकी साड़ी में लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई, और वे बुरी तरह झुलस गईं।

परिजनों की चीख-पुकार पर मौके पर पहुंचे लोग किसी तरह आग बुझाकर उन्हें तुरंत सितारगंज अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। दो दिन तक इलाज के बाद मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

परिजनों में शोक का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध हैं।