Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की डेट आई सामने, पीएम मोदी काशी से करेंगे जारी

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के किसानों को किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जारी करेंगे। इस दौरान वाराणसी को करोड़ों की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी का दो अगस्त को वाराणसी आगमन हो रहा है। इस दौरान सेवापुरी के बनौली स्थित जनसभास्थल पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसी दौरान किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करेंगे। इसके पहले 18 जून 2024 को 17वीं किस्त भी वाराणसी से ही जारी की थी।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री दो अगस्त की सुबह करीब 10.30 बजे काशी आएंगे। वे यहां लगभग तीन घंटे प्रवास करेंगे। बाबतपुर एय़रपोर्ट से सीधे बनौली जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। मंच से किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने के साथ ही दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण भी वितरण करेंगे। एलिम्को की ओर से दिव्यागंजन के लिए 216 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 400 हियरिंग डिवाइस, 500 ह्वील चेयर वितरण के लिए लाभार्थियों का चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें:3000 से ज्यादा विकास कार्यों को CM योगी की मंजूरी, 22,468 करोड़ से बनेंगी सड़कें
प्रधानमंत्री के स्वागत की जोरदार तैयारी हो रही है। सीएम योगी ने भी मंगलवार को पीएम मोदी के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया। सीएम योगी सेवापुरी ब्लॉक मुख्यालय के समीप बनौली पहुंचे सीएम ने सभा पंडाल को गहनता से देखा। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान बारिश से बचाव की भी व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री दो दिनी काशी प्रवास पर सोमवार की दोपहर बाद पहुंचे थे। उन्होंने पहले आजमगढ़ और वाराणसी मंडल के विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक कर पीडब्ल्यूडी की परियोजनाओं और प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की समीक्षा की। मंगलवार की सुबह करीब 9.40 बजे हेलीकॉप्टर से सभास्थल के समीप बने हेलीपैड पर पहुंचे। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने मैप के जरिए जनसभा स्थल का खाका उन्हें समझाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी बारिश को भी ध्यान में रखकर की जाए। लोगों के पहुंचने में बाधा नहीं आनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर पंडाल देखा और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से कहा कि जनसभा में दिव्यांगजनों के आने के लिए अलग से सड़क बनाई जाए। जिससे सभास्थल पर आने में उन्हें कोई दिक्कत न हो। कहा कि ज्यादा बारिश होने की दशा में प्रधानमंत्री के वैकल्पिक मार्गों और सुरक्षा पर विशेष एहतियात बरती जाए। सभास्थल पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहे। प्रधानमंत्री जनसभा के दौरान कुछ दिव्यांगजनों से मिल सकते हैं। मुख्यमंत्री ने लोकार्पण और शिलान्यास की तैयारी की भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को कोई परेशानी कतई नहीं होनी चाहिए। पेयजल, शौचालय, हवा आदि की व्यवस्था के साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। कार्यक्रम स्थल एवं आसपास सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुगम बनाने पर जोर दिया। वाहनों के लिए उचित स्थान पर समुचित पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री अनिल राजभर, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सुशील सिंह, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा देवेंद्र प्रताप सिंह, सुजीत सिंह डॉक्टर, अजय सिंह मुन्ना, अरविंद पटेल, राकेश सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल आदि रहे। मुख्यमंत्री बनौली से सीधे हेलीकाप्टर से प्रयागराज रवाना हो गए।

---------------------------------------------------------------------------------------------------