पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, देंगे 2183 करोड़ की सौगात; किसानों को भेजेंगे सम्मान निधि की किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 11 वर्षों के कार्यकाल में 51वें दौरे पर काशी आ रहे हैं। सेवापुरी विस क्षेत्र के बनौली स्थित जनसभास्थल से अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को 2183 करोड़ का उपहार देंगे। इसमें सड़क, स्वास्थ, शिक्षा, खेल, पर्यटन और बुनियादी विकास की 52 परियोजनाएं हैं। इसके साथ ही वह देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त भी भेजेंगे।
सुबह 10.30 से अगले तीन घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मंच से काशी संसद प्रतियोगिता के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण पोर्टल का उद्घाटन भी करेंगे, जिनमें स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, खेलकूद, ज्ञान प्रतियोगिताएं और रोजगार मेला शामिल हैं। वे दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को 7,400 से अधिक सहायक उपकरण का वितरण करेंगे। मोदी, पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इसके साथ देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20,500 करोड़ की धनराशि डीबीटी के जरिए हस्तांतरित होगी। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे।


मोदी की अगवानी को सीएम पहुंचे
प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की देर शाम काशी पहुंच गये। वह शनिवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन कर उन्हीं के साथ बनौली स्थित सभास्थल पर रवाना होंगे। सभास्थल में प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या एवं ब्रजेश पाठक, वित्त, संसदीय एवं प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के अलावा केंद्र सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार के साथ कृषि मंत्रालय के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर साझा किया कार्यक्रम
‘काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा।’
