Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

शाहजहांपुर: ट्रेन में बम की अफवाह फैलाने वाले को छोड़ा, शिकायतकर्ता को ही पुलिस ने पकड़ा

शाहजहांपुर। दिल्ली से फाफामऊ जा रही स्पेशल ट्रेन में बम की अफवाह फैलाने वाले युवक की शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय शिकायतकर्ता को ही पकड़ लिया। भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयतावादी) के जिला उपाध्यक्ष राजू गुप्ता ने ट्रेन में अफवाह फैलाने वाले युवक के खिलाफ जीआरपी को सूचना दी, लेकिन उप निरीक्षक और सिपाही ने आरोपी को छोड़कर शिकायतकर्ता को ही थाने ले जाकर अभद्र व्यवहार किया। इस घटना से संगठन में आक्रोश है।

क्या है पूरा मामला?
भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयतावादी) के जिला सचिव हरीराम वर्मा के अनुसार, 26 जनवरी को संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजू गुप्ता ट्रेन संख्या 04066 दिल्ली-फाफामऊ स्पेशल ट्रेन से सुबह 9 बजे बरेली से शाहजहांपुर आ रहे थे। ट्रेन की एक बोगी में एक यात्री ने अचानक कहा कि “ट्रेन में बम है”। राजू गुप्ता ने उससे पूछा कि वह अफवाह क्यों फैला रहा है और तुरंत स्थानीय अभिसूचना इकाई से संपर्क किया। उन्हें जीआरपी थाना प्रभारी का नंबर दिया गया, जिस पर उन्होंने सूचना दी।

सूचना मिलते ही जीआरपी के उप निरीक्षक और सिपाही बोगी में पहुंचे, लेकिन अफवाह फैलाने वाले को पकड़ने के बजाय राजू गुप्ता को ही थाने ले आए। आरोप है कि पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी और जबरन माफी मंगवाई, फिर उन्हें छोड़ दिया।

*संगठन ने जताया विरोध*
जिला सचिव हरीराम वर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टा शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उप निरीक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा।

*जीआरपी का पक्ष*
जीआरपी थाना प्रभारी रेहान अली ने बताया कि वे छुट्टी पर थे और मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। यदि कोई लिखित शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कराई जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------