बहराइच: रास्ते में गायब हुआ डाक बैग, ग्रामीण डाक सेवक निलंबित
बहराइच। जिले में डाक विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिछिया से नानपारा के लिए रवाना हुआ डाक बैग रास्ते में ही गायब हो गया, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। चार दिन बाद भी डाक का सुराग न लगने पर ग्रामीण डाक सेवक ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच नानपारा पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर राम बहादुर वर्मा को सौंपी गई है।
जरूरी दस्तावेजों और रुपयों से भरा था डाक बैग
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण डाक सेवक ओम प्रकाश रोजाना की तरह 5 अप्रैल को बिछिया से नानपारा डाक लेकर निकले थे, लेकिन डाक बैग रास्ते में कहीं गायब हो गया। बताया जा रहा है कि गायब हुए डाक बैग में जरूरी दस्तावेजों के साथ-साथ लोगों के रुपये भी थे, जिससे डाक विभाग और लोगों को बड़ा नुकसान हो सकता है।
सस्पेंशन के बाद शुरू हुई जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद विभाग में अफरा-तफरी मच गई। काफी खोजबीन के बावजूद डाक का कोई पता नहीं चला। इस पर डाक अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए ग्रामीण डाक सेवक को सस्पेंड कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी पोस्ट मास्टर राम बहादुर वर्मा को सौंपी गई है।
अधिकारियों की नजर में मामला संवेदनशील
पोस्ट मास्टर राम बहादुर वर्मा ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक को विभागीय निर्देशों के तहत निलंबित किया गया है और उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जांच की जा रही है। डाक में क्या-क्या सामग्री थी, इसकी भी जांच की जा रही है।
यह मामला न केवल डाक विभाग की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि लोगों की सुरक्षा और विश्वास को भी प्रभावित कर सकता है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।