तालाब के पास ताली बजाते ही ऊपर उठने लगता पानी, जानिए भारत में कहां है रहस्यों से भरा है ये कुंड

दुनियाभर में आजतक कई ऐसे रहस्य छिपे हुए है, जिनसे लोग अनजान है, ऐसे रहस्यों के बारे में जब भी कोई बात सामने आती है तो अपने आप ही उसके बारे में जानने की जागरूकता पैदा हो जाती है | पुरे विश्वभर में किसी रहस्य्मयी किले, किसी घर, या कुए से जुडी खबर आती है | आज हम आपके लिए ऐसी ही एक खबर लाये है | आज हम आपको एक ऐसे कुंड के बारे में बताने जा रहे है, जो भारत में स्थित है और उसका रहस्य भी बेहद रोचक है |

झारखण्ड के बोकारो में एक कुंड है, इस कुंड के बारे में कहा जाता है कि यदि इस कुंड के पास खड़े होकर ताली बजाते है, तो इसका पानी ऊपर उठने लगता है | इसका पानी पर जब ऊपर उठता है, तो देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि किसी बर्तन में पानी उबल रहा हो | यह एक ऐसा रहस्य है, जिसका भूवैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए है |

इस कुंड का नाम दलाही कुंड बताया जाता है, यह चारो तरफ से कंक्रीट से घिरा है | इस कुंड की एक और रोचक बात यह है कि इस कुंड में गर्मियों में ठंडा और सर्दियों के दौरान गर्म पानी होता है | इसके अलावा ऐसा भी बताया जाता है कि इस कुंड में नहाने से चर्म रोग दूर हो जाते है |

इस तर्क के पीछे भूवैज्ञानिकों का मानना है कि यदि इसमें स्नान करने से चर्म रोग दूर होते है, तो ये हीलियम और गंधक से भरा हो सकता है |

यहाँ हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर मेला लगता है, यहाँ दूर दूर से लोग इस कुंड में नहाने के लिए भी आते है | इस रहस्य्मयी कुंड के पास दलाही गोसाई नामक देवता का स्थान भी है |

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper