रामपुर: दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस, शव का हुआ पोस्टमार्टम
रामपुर/मिलक: जिले के मिलक थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी पति शव को गांव लाकर जल्दबाजी में अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, लेकिन समय रहते मायके पक्ष को जानकारी मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रुद्रपुर में रह रहा था दंपती, फैक्ट्री में करता था काम
जानकारी के मुताबिक, गांव ज्योरा निवासी पूजा शर्मा (24) की शादी तीन साल पहले गांव लोहा निवासी विकास से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही विकास, पूजा को लेकर रुद्रपुर चला गया था, जहां वह एक फैक्ट्री में काम करता था। मायके वालों के अनुसार, विकास लगातार दहेज के लिए पूजा को प्रताड़ित करता था।
हत्या के बाद शव को ई-रिक्शा में गांव लाया गया
मंगलवार को विकास ने पूजा की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह शव को ई-रिक्शा में रखकर गांव लोहा ले आया और आनन-फानन में अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा। इसी बीच पूजा के मायके वालों को घटना की भनक लग गई।
पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार, कराया पोस्टमार्टम
मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार को रोकते हुए शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां बुधवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

आरोपी पति पर दर्ज हुई तहरीर
मृतका के रिश्तेदार राजीव शर्मा ने बताया कि पूजा उनकी मामा की बेटी थी और तीन साल की शादी के बाद भी उसके कोई संतान नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास ने गला दबाकर पूजा की हत्या की। उन्होंने थाने में आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ को लेकर टीम गठित की जा चुकी है।