Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

Air India Pee Gate: फिर शर्मनाक हरकत, फ्लाइट में यात्री ने दूसरे यात्री पर कर दी पेशाब

नई दिल्ली/मुंबई: एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बार फिर शर्मनाक ‘पेशाब कांड’ सामने आया है। बुधवार को दिल्ली से बैंकॉक जा रही एक फ्लाइट में एक यात्री ने दूसरे यात्री पर टॉयलेट कर दिया। इस घटना ने एक बार फिर विमान में यात्रियों की सुरक्षा और अनुशासन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एयरलाइन ने DGCA को दी सूचना

सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया ने इस पूरी घटना की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी है। एयरलाइन की ओर से भी मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है, और आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है।

नागर विमानन मंत्री ने कहा– ‘जांच होगी, कार्रवाई भी’

घटना को लेकर जब नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
मंत्रालय घटना का संज्ञान लेगा और एयरलाइन से बातचीत करेगा। यदि कोई गलत हरकत हुई है तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

यह बयान उन्होंने बुधवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान दिया।

पिछली घटनाओं की भी दिला दी याद

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब कांड हुआ हो। इससे पहले भी नवंबर 2022 में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक यात्री ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था, जिससे काफी बवाल मचा था।
सोशल मीडिया पर फिर उठे सवाल

घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग एयरलाइन की सुरक्षा व्यवस्था और क्रू की निगरानी पर सवाल उठा रहे हैं। यात्रियों की ओर से यह मांग भी की जा रही है कि ऐसे यात्रियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो और नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जाए।