Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शोध छात्र प्रवीण पाठक ने राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता

बरेली ,04 फरवरी। महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के शारीरिक शिक्षा विषय के पंजीकृत शोध छात्र प्रवीण पाठक ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में योगासन के आर्टिस्टिक सिंगल में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के. पी. सिंह ने बधाई देते हुए प्रवीण का उत्साह वर्धन किया। यह चैंपियनशिप 31 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड के अल्मोड़ा मे आयोजित प्रवीण कुमार पाठक ने 16 खिलाड़ियो के बीच संघर्ष कर एक स्वर्ण पदक उत्तर प्रदेश को दिलाया ।
प्रवीण पिछले 8 वर्षों से योग कर रहे हैं। और योग में M.Sc योग विज्ञान से हैं।
ज्ञात हो कि प्रवीण कुमार इससे पूर्व भी खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, नेशनल गेम्स मे कई पदक प्राप्त कर चुके हैं। वह इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुओं को देते हैं। जिनके आशीर्वाद से सफलता प्राप्त की है।
इस अवसर पर शोध निदेशालय के निदेशक डॉ आलोक श्रीवास्तव, डॉ प्रवीण कुमार, दो सोमपाल सिंह कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना और विश्वविद्यालय क्रीडा सचिव डॉ एस एस बेदी ने भी बधाई दी।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------