प्रयागराज: बाइक सवार बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए की बमबाजी, CCTV में कैद हुई वारदात
प्रयागराज: शहर के कटरा इलाके में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात बाइक सवार बदमाशों ने तीन बम फेंककर दहशत फैला दी। बम धमाकों से पूरा इलाका कांप उठा, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पूरी घटना पास के एक मकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
घटना की सूचना पर पुलिस हरकत में
घटना की सूचना मिलते ही कर्नलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मकान मालिक ने CCTV फुटेज पुलिस को सौंप दिया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कैसे हुई बमबाजी? CCTV फुटेज में खुलासा
पुराना कटरा कचहरी रोड निवासी शिवम साहू ने बताया कि रात करीब 2 बजे अचानक तीन तेज धमाके हुए, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया। सुबह जब CCTV फुटेज खंगाला गया, तो बदमाशों की पूरी हरकत सामने आई।
CCTV फुटेज में क्या दिखा?
– रात 2 बजे एक बाइक पर दो युवक जाते हुए दिखे।
– बाइक के पीछे टोपी लगाए एक युवक पैदल आ रहा था।
– 2:06:51 बजे पहला बम फेंका गया।
– 2:06:52 बजे दूसरा और 2:06:53 बजे तीसरा बम फेंका गया।
– इसके बाद बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए।
मामले की जांच जारी
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना का मकसद स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन मकान कब्जे या छात्रों के बीच विवाद को लेकर बमबाजी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।