Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

प्रोफेसर अमेरिका सिंह एवं प्रोफेसर रतनलाल गोदारा की शिष्टाचार भेंट

देश के प्रख्यात शिक्षाविद एवं पूर्व कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने हाल ही में वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पूर्व कुलपति प्रोफेसर रतनलाल गोदारा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस भेंट के दौरान दोनों शिक्षाविदों ने सेवानिवृत्त प्रोफेसरों एवं कुलपतियों का एक संगठन बनाने पर विचार-विमर्श किया, जिसका उद्देश्य शिक्षा को रोजगार से जोड़ते हुए भारत को वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाने का होगा।

चर्चा के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि आज की शिक्षा प्रणाली में स्किल-आधारित ज्ञान सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि पूरी दुनिया में वही देश तेजी से प्रगति कर रहे हैं, जिनके नागरिक कौशलयुक्त (skilled persons) हैं। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति (NEP) इसी दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिसे देश के अधिकांश विश्वविद्यालयों ने अपनाना शुरू कर दिया है।

दोनों शिक्षाविदों ने इस तथ्य पर प्रसन्नता व्यक्त की कि भारत आज स्किल और इनोवेशन के क्षेत्र में विश्व स्तर पर दसवें स्थान पर है। यह उपलब्धि विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक सशक्त संकेत है।

भेंट के दौरान दोनों कुलपतियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और यह विश्वास व्यक्त किया कि आने वाला समय निश्चित ही भारत का स्वर्णिम समय होगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------