बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 23 जनवरी को 20 यू.पी. गर्ल्स बटालियन, 67 यू.पी. बटालियन, नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) एवं खेल अनुभाग के संयुक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं एसोसिएट एनसीसी अधिकारी ले. (डॉ.) मनोज कुमार डडवाल, इनचार्ज एसोसिएट एनसीसी अधिकारी डॉ. सूफिया अहमद तथा डॉ. जीवन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन कर देश की स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। उनके द्वारा दिया गया ‘जय हिन्द’ का नारा आगे चलकर भारत का राष्ट्रीय नारा बना। उन्होंने ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा’ जैसे ओजस्वी नारे के माध्यम से देशवासियों में स्वतंत्रता के लिए अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया। इसीलिए ही भारतवासी उन्हें स्नेहपूर्वक ‘नेताजी’ के नाम से संबोधित करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, एनसीसी कैडेट्स एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------


