अजब-गजबराज्य

मां के अवैध संबंधों का विरोध करना 2 बच्चों को पड़ा भारी, महिला ने प्रेमी संग मिलकर दी दर्दनाक सजा

भुवनेश्वर: क्या आप सोच सकते हैं कि एक मां इतनी क्रूर हो सकती है कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बच्चों के साथ क्रूरता करे? ओडिशा के भुवनेश्वर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां अवैध संबंधों का विरोध करने पर एक मां ने अपने बच्चों को गर्म चिमटे से दागा है। इस मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस क्रूरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया।

क्या है पूरा मामला?
भुवनेश्वर के मैत्री विहार थाना अंतर्गत महावीर इलाके से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई। महिला के प्रेमी ने दो बच्चों को तीन दिनों तक गर्म चिमटे से प्रताड़ित किया और उनके शरीर के कई हिस्सों पर चिमटे से दागा। यह दरिंदगी बच्चों की मां सुमित्रा महापात्र और उसके प्रेमी गुड्डू नायक ने मिलकर की। सूचना के मुताबिक, सुमित्रा के 11 साल के बेटे और 15 साल की बेटी ने उसके अवैध संबंध का विरोध किया था, जिसके कारण सुमित्रा के प्रेमी गुड्डू ने उन्हें यह सजा दी। मां और उसके प्रेमी गुड्डू नायक ने मिलकर बेकसूर बच्चों को बंद कमरे में बंद रखा और उन्हें यातनाएं दीं।

बच्चों के पिता प्रसन्न महापात्र 7 महीने से शहर के बाहर रह रहा था, जिसका मौका उठाकर आरोपी प्रेमी गुड्डू नायक महिला के घर आया करता था। बच्चों ने जब इस कृत्य का विरोध किया तब प्यार में अंधी कलयुगी मां और उसके प्रेमी ने बच्चों के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। बच्चों ने किसी तरह अपने पिता प्रसन्न महापात्र से संपर्क किया और उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी दी। जानकारी पाकर प्रसन्न भुवनेश्वर लौटा और पुलिस में अपनी पत्नी सुमित्रा और गुड्डू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होने पर मैत्री विहार पुलिस ने मां को तुरंत हिरासत में ले लिया और कई जगहों पर खोजबीन के बाद आरोपी गुड्डू नायक को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान गुड्डू ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने क्या बताया?
मैत्री विहार थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘सोमवार को सुमित्रा और गुड्डू के साथ बच्चों की बहस हुई थी जिसकी वजह से गुड्डू ने उन्हें 3 दिनों तक कमरे में बंद रख दिया था और उन्हें प्रताड़ित किया था। सुमित्रा और गुड्डू ने मिलकर 15 साल की बच्ची के हाथ पर गर्म चिमटा दाग दिया था और 11 साल के बच्चे के पैर पर गर्म चिमटा दागा था। शिकायत दर्ज होने पर हमनें सुमित्रा और गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रहे हैं।’

सूचना के मुताबिक, गुड्डू और सुमित्रा के बीच पिछले सात महीने से अवैध संबंध था। सुमित्रा जिस फ्लैट में नौकरानी का काम करती है, गुड्डू उसी फ्लैट के मालिक का ड्राइवर है। फिलहाल बच्चों का इलाज करवाया जा रहा है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------