नहर में मिला पीडब्ल्यूडी इंजीनियर विवेक सोनी का शव
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित पीडब्ल्यूडी सरकारी कॉलोनी में रहने वाले लापता पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर (जेई) विवेक कुमार सोनी (30) का शव गुरुवार दोपहर गोसाईंगंज के दुलारमऊ स्थित इंदिरा नहर से एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया। उनकी स्कूटी मंगलवार देर रात चिनहट स्थित इंदिरा डैम के पास लावारिस हालत में मिली थी। आशियाना थाने में गुमशुदगी दर्ज थी।
लापता होने से पहले के हालात
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के अनुसार, विवेक कुमार सोनी बीते सात महीनों से पीडब्ल्यूडी विभाग में सीतापुर में अवर अभियंता (जेई) के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी सीमा बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ स्थित प्राइमरी विद्यालय में अध्यापिका हैं। विवेक की 22 माह की बेटी नित्या है।
मंगलवार सुबह जब पत्नी बच्ची को स्कूल छोड़ने गईं, तब तक विवेक घर पर थे। लेकिन शाम को लौटने पर उनके दोनों मोबाइल घर में मिले, जबकि स्कूटी गायब थी। जब उन्होंने पति के ऑफिस में फोन किया तो पता चला कि वे दफ्तर नहीं पहुंचे थे। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला, जिसके बाद परिवार ने आशियाना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीसीटीवी फुटेज और तलाशी अभियान
सीसीटीवी फुटेज में विवेक को अकेले स्कूटी से सुल्तानपुर रोड की तरफ जाते हुए देखा गया। इस बीच, चिनहट पुलिस को उनकी स्कूटी इंदिरा डैम के पास लावारिस हालत में मिली।
बुधवार को पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से इंदिरा नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
गुरुवार सुबह उनका शव गोसाईंगंज के दुलारमऊ स्थित इंदिरा नहर में मिला।
आत्महत्या की आशंका, परिवार ने नहीं लगाया कोई आरोप
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में विवेक के नहर में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
पिता बोले ट्रांसफर के बाद से था तनाव में
विवेक के पिता देवेंद्र सोनी ने बताया कि उनकी पत्नी मीरा देवी का पहले ही निधन हो चुका था और विवेक उनका इकलौता बेटा था।
चार साल लखनऊ में नौकरी करने के बाद आठ महीने पहले उनका सीतापुर तबादला हुआ, जिसके बाद से वे तनाव में रहने लगे थे।
उन्होंने पिता से कहा था कि अब नौकरी में मन नहीं लगता।
विवेक की मई 2022 में सीमा से शादी हुई थी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस फिलहाल विवेक की मोबाइल डिटेल और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।