महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की त्रैमासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 29 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की त्रैमासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य), पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लम्बित आवेदनों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लम्बित आवेदनों को अति शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु समस्त उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) एवं राजकीय महिला शरणालय सम्बद्ध मानसिक रूप से अविकसित महिलाओं का प्रकोष्ठ में स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी डी0के0 यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति दिनेश चन्द्र, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड डॉ0 डी.एन. शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट