मनोरंजन

‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो की राधिका मुथुकुमार ने कहा,”अपनों के लिए खाना बनाना, प्यार का इज़हार करने जैसा है”

मुंबई, नवंबर 2024: दिल का रास्ता पेट से होकर गुज़रता है। यह कहावत शेमारू उमंग के शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ के मौजूदा ट्रैक में प्रमुखता से नजर आ रही है। शो के हाल ही के ट्रैक में वृंदा (राधिका मुथुकुमार द्वारा निभाया गया किरदार) यह कहावत सच साबित करती हैं। इन एपिसोड्स में दिखाया गया कि कैसे वृंदा अपने लाजवाब खाने से विदेशी बिजनेसमैन का दिल जीत लेती हैं, जो उनके पति केशव (ज़ोहेब) के करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में कई बाधाओं के बावजूद, वृंदा अपनी सूझबूझ और हुनर से उस विदेशी मेहमान को अपने खाने से प्रभावित कर देती हैं, जिससे केशव को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलता है।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए राधिका मुथुकुमार कहती हैं, “मेरे पहले किरदार से लेकर अब वृंदा तक, मैंने अक्सर ऐसे किरदार निभाए हैं जो किचन से जुड़े हुए होते हैं और जिनका खाना बनाने का हुनर उनकी ताकत बनती है। खाना बनाना भारतीय महिलाओं की ज़िंदगी का अहम हिस्सा है, चाहे वे गृहिणी हों या कामकाजी महिलाएं। परिवार को दिलसे खाना पकाकर खिलाना अपने प्यार का इज़हार करने जैसा है। भले ही मेरा शेड्यूल कितना भी व्यस्त हो, मैं कोशिश करती हूं कि अपने करीबी लोगों के लिए खुद खाना बनाऊं।”
अपने किरदार वृंदा के सफर पर बात करते हुए राधिका कहती हैं, “वृंदा अपने बेटे कान्हा के लिए हर पकवान में दिल से मेहनत करती है। केशव से शादी के बाद उसकी जिम्मेदारियाँ बढ़ जाती हैं, लेकिन वह पत्नी और माँ की भूमिका को निभाते हुए पूरे समर्पण से सबका दिल छू लेती है। हालिया ट्रैक में, जब उसे पता चलता है कि विदेशी मेहमान को इंडियन खाना पसंद नहीं हैं तो वह तुरंत अपने बनाए खाने को फ्यूजन डिश में बदल देती है। उसकी यह तेज़ी और कुकिंग स्किल्स बिजनेसमैन का दिल जीत लेती हैं और केशव का दिन बन जाता है। मल्टीटास्किंग करना मुझे बहुत स्वाभाविक लगता है। कभी-कभी तो मुझे कैमरे के रोल होने का एहसास भी नहीं होता, क्योंकि मैं किरदार में पूरी तरह डूब जाती हूं और अपने स्वाभाविक महिला मोड में चली जाती हूं जहाँ मैं सही निर्णय ले पाने में समृद्ध हूं।”
देखिए ‘मैं दिल तुम धड़कन’ सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे सिर्फ शेमारू उमंग पर।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------