Top Newsदेशराज्य

राहुल गांधी व आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने किया मतदान, रॉबर्ट वाड्रा बोले- शीशमहल में रहने वाला आम आदमी नहीं

नई दिल्लीः भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और उनकी पत्नी सुनीता द्विवेदी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान में सबसे पहले मतदान किया। उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के के. कामराज लेन स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्हें सुबह जल्दी वोट देने वालों में शामिल होने के लिए पौधे भी भेंट किए गए। द्विवेदी ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने निर्माण भवन में बने पोलिंग बूथ पर वोट किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। गांधी बिना बातचीत किए मतदान करने के बाद वापिस चले गए।

क्या बोले आर्मी चीफ?

मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में आर्मी चीफ ने कहा कि सबसे पहले मैं बधाई देना चाहता हूं कि यह पूरे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज हम देख रहे हैं कि लोकतंत्र में हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। यह सिर्फ वोट देने का अधिकार नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेना और भारत का भविष्य खुद तय करना हर आम नागरिक की जिम्मेदारी भी है।

शीश महल में रहने वाला आम आदमी नहींः वाड्रा

इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा ने वोट डालने से पहले अरविंद केजरीवाल पर बड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा – “अगर बदलाव चाहिए तो सबको बाहर निकलकर वोट देना चाहिए। माहौल में प्रगति दिखनी चाहिए। जो लोग अपने ‘शीश महल’ में बैठकर आम आदमी की तरह होने का दिखावा करते हैं, असल में वे उनमें से नहीं हैं। उन्होंने दिल्ली में बहुत गलत तरीके से शासन किया है, जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा। कांग्रेस नेताओं ने हमेशा लोगों को समझा है और केवल कांग्रेस ही दिल्ली को बेहतर बना सकती है।”

केजरीवाल लगाएंगे हैट्रिक

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) तीसरे कार्यकाल की उम्मीद कर रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी सत्ता हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के अभियान ने यमुना के पानी और भ्रष्टाचार के कथित मुद्दों को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा। इस बीच, कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने रैलियां कीं और आप पर दिल्ली के बुनियादी ढांचे को “नुकसान पहुंचाने” का आरोप लगाया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------