राज्य

राजस्थान: बेकाबू कार ने बाइक सवारों और राहगीरों समेत एक दर्जन को रौंदा, CCTV देखकर कांप जाएगा दिल

बारां: राजस्थान के बारां से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई, जिसने रोड पर कई बाइक सवारों और राहगीरों को कुचल दिया। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें बेकाबू कार का आतंक देखा जा सकता है।

क्या है पूरा मामला?
बारां के मेलखेडी रोड पर आज एक बेकाबू बोलेरो ने कई लोगों को कुचल दिया और ड्राइवर मौके पर कार छोड़कर भाग गया। कार ने लगभग आधा दर्जन बाइक सवारों को रौंदा। इस घटना में एक दर्जन लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का सामने आया बयान
थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि मेलखेडी रोड की तरफ से एक बोलेरो बेकाबू हो गई थी। इसने बाइक सवारों और राहगीरों को रौंदा और इसके बाद बोलेरो चालक, कार छोड़कर फरार हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है और बोलेरो को जब्त कर लिया गया है।

पहले भी बारां में हुआ था हादसा
बीते 22 जुलाई को भी बारां जिले के शाहाबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भीषण हादसा हुआ था। इस दौरान एक तेज रफ्तार डंपर और सवारियों से भरी रोड़वेज बस की टक्कर में बस पलट गई थी और इसमें मौजूद सवारियों को काफी चोट आई थीं। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें शाहाबाद अस्पताल से उपचार के लिए बारां रेफर किया गया था।

ये हादसा उस वक्त हुआ था, जब शिवपुरी से बारां जाने वाली बस, शाहबाद कस्बे के बस स्टैंड जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान डंपर से टक्कर हुई और डंपर डिवाइडर पर चढ़ गया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया और इलाके में तनाव फैल गया।