Raksha Bandhan 2025: क्या रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा? जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
नई दिल्ली: रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहनों के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है, जो कि हर साल श्रावण पूर्णिमा तिथि पर पड़ता है. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, तरक्की और अच्छी सेहत की कामना करते हुए उन्हें राखी बांधती हैं. राखी बांधने के बदले में भाई अपनी बहन को उपहार और जीवन भर रक्षा का वचन देते हैं. यह दिन न सिर्फ एक त्योहार है, बल्कि रिश्ते में मिठास बढ़ाने का भी अवसर होता है, इसलिए रक्षाबंधन को भारत समेत कई अन्य देशों में भी उत्साह से मनाया जाता है. हर बार ऐसा संयोग रहता है कि रक्षाबंधन पर भद्रा रहती है. ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या इस बार भी राखी पर भद्रा का साया रहेगा? आइए जानते हैं.
क्या रक्षाबंधन 2025 पर भद्रा का साया रहेगा?
पंचांग के मुताबिक, सावन की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 मिनट से शुरू होकर 9 अगस्त को दोपहर 1:21 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के चलते रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. वहीं, इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया 9 अगस्त को तड़के रात 1:52 पर ही समाप्त हो जाएगी. इसलिए इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा. ऐसे में 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन पर पूरे दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहने वाला है.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है?
इस साल 2025 में रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को सुबह 5:47 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1:24 मिनट तक रहेगा. ऐसे में इस शुभ मुहूर्त के दौरान आप अपने भाई को राखी बांध सकती हैं.

रक्षाबंधन 2025 शुभ योग
ज्योतिष के मुताबिक, इस बार रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग, श्रवण और धनिष्ठा नक्षत्र का संयोग रहने वाला है. साथ ही, इस पूरे दिन सौभाग्य योग भी बना रहेगा.

सावन की पूर्णिमा तिथि इस बार ज्योतिष दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन बुध देव उदित होने वाले हैं. ज्योतिष के मुताबिक, 24 जुलाई को बुध देव कर्क राशि में अस्त हुए थे जो अब 9 अगस्त को उदित हो रहे है. बुध देव का उदित होना ज्योतिष की अहम घटनाओं में से एक माना जाता है. इसके शुभ प्रभाव से कुछ राशि वालों को लाभ प्राप्ति होने की संभावना है.