Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रामपुर: शोध के लिए पहुंचीं कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर, रजा लाइब्रेरी में ऐतिहासिक दस्तावेजों का अवलोकन

रामपुर। न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर इसाबेल हुआकुजा अलोंसो शोध कार्य के सिलसिले में रामपुर पहुंचीं। बुधवार को उन्होंने रजा लाइब्रेरी में ऐतिहासिक दस्तावेजों और पांडुलिपियों का गहन अध्ययन किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां से भी मुलाकात की और रामपुर रियासत के इतिहास पर चर्चा की।

रामपुर रियासत के इतिहास से मिली जानकारी
प्रोफेसर इसाबेल मध्य पूर्व, दक्षिण एशियाई और अफ्रीकी अध्ययन विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं और ‘रेडियो फॉर द मिलियन्स: हिंदी-उर्दू ब्रॉडकास्टिंग एक्रॉस बॉर्डर्स’ की लेखिका हैं। वह अपने शोध के लिए रामपुर से जुड़े कुछ ऐतिहासिक दस्तावेजों को संग्रहित करना चाहती हैं।

नूर महल में पूर्व मंत्री नवेद मियां ने प्रोफेसर इसाबेल का स्वागत किया और उन्हें रामपुर रियासत के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी। इसके बाद इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटेक) रुहेलखंड चैप्टर के सह-संयोजक काशिफ खां के साथ वह रजा लाइब्रेरी पहुंचीं।

रजा लाइब्रेरी और ऐतिहासिक धरोहरों का अध्ययन
रजा लाइब्रेरी में उन्होंने दुर्लभ ऐतिहासिक दस्तावेज और पांडुलिपियों का अवलोकन किया। इसके अलावा, उन्होंने गांधी समाधि का भी दौरा किया।

प्रोफेसर इसाबेल का यह दौरा रामपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के अध्ययन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।