Reliance Jio : जियो एयर फाइबर ने लॉन्च किए 3 नए डेटा प्लान, यूजर्स को मिलेगा 1000GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा
Jio Air Fiber : देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी अपनी कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का लगातार विस्तार कर रहे हैं. कंपनी यूजर्स के लिए नई-नई सर्विस की शुरुआत कर रही है. जियो बीते कई महीनों से देश के शहरों में अपनी नई फाइबर सर्विस को पहुंचा रहा है. जिसका नाम Jio Air Fiber है. यह एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस है, जिसके माध्यम से यूजर्स को हाई-स्पीड 5जी इंटरनेट सर्विस मिलती है. कंपनी का दावा है कि जियो एयरफाइबर 1 GBPS जितनी हाई स्पीड भी दे सकता है. अब जियो ने अपनी इस सर्विस के तीन नए प्लान को लॉन्च कर दिया है.
Jio ने तीन नए प्लान किए लॉन्च
जानकारी के अनुसार भारत के 500 से ज्यादा शहरों में अभी जियो फाइबर कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध है. कंपनी लगातार इस वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस को अन्य शहरों में भी बढ़ा रही है. वैसै-वैसे कंपनी इसमें कई तरह की नई सुविधाओं को जोड़ रही है. जियो एयर फाइबर की नई सर्विस में एक डेटा बूस्टर प्लान भी शामिल है. जिसके तहत यूजर्स अपनी डेली लिमिट खत्म होने के बाद रिचार्ज कर सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए 3 बूस्टर प्लान लॉन्च किए हैं.
यह भी पढ़ें
Lava Yuva 3: Amazon पर स्मार्टफोन लावा का Yuva 3 का रेट आया सामने, लॉन्च से पहले बताई कीमत
Flipkart Delivery Service : Flipkart से अब ऑर्डर करते ही घर पहुंचेगा सामान, कंपनी ने 20 शहरों में शुरू की ये सर्विस
Paytm की ये सेवाएं 29 फरवरी से हो रही हैं बंद
ये है 3 नए बूस्टर प्लान
101 रुपये का प्लान- जियो एयरफाइबर के पहले डेटा बूस्टर प्लान की कीमत 101 रुपये है. जिसमें यूजर्स को उनके बेस प्लान की स्पीड से ही 100GB एक्स्ट्रा इंटरनेट डेटा मिलता है.
251 रुपये का प्लान- दूसरे प्लान के तहत यूजर्स को उनके बेस प्लान की स्पीड से 500GB एक्स्ट्रा इंटरनेट डेटा प्लान दिया जाएगा. इसकी कीमत 251 रुपये है.
401 रुपये का प्लान- जियो एयरफाइबर का तीसरा डेटा बूस्टर प्लान 401 रुपये का है. इसके तहत यूजर्स को उनके बेस प्लान की स्पीड से ही 100GB एक्स्ट्रा इंटरनेट डेटा मिलता है.