बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 28 अगस्त। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मा. मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट योजना के अन्तर्गत जिन काम्पोजिट विद्यालयां में निर्माण कार्य चल रहा है उसे यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए। बैठक में उन्होने पाया कि अभी भी बहुत से प्राइमरी विद्यालय ऐसे हैं जहां पर बाउंड्रीवाल का कार्य चल रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने हेतु ऐसे शिक्षकों का रखा जाए जिन्हें सम्बन्धित विषयों की सम्पूर्ण जानकारी हो। उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि कुछ स्वयं सहायता समूह मसाले आदि बनाने का कार्य कर रही हैं उनसे उनका सामान लेकर बच्चों को उसका सेवन करायें जिससे कि उस प्रोडक्ट का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो सके।

बैठक में उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जो भी कार्य अधूरा रह गया है उसे शीघ्र पूर्ण कराए। उन्होने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी कार्य पूर्ण होता जाए उसे पोर्टल पर भी अपलोड करते जाए।
बैठक में उन्होंने पाया कि बरेली टाउन एरिया में बच्चों की एडमिशन की स्थिति अच्छी नहीं चल रही है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये इसमें सुधार करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
