उत्तर प्रदेश

विकास एवं राजस्व विभाग के कम प्रगति वाले विभागों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 29 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल विकास एवं राजस्व विभाग के कम प्रगति वाले विभागों की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण तथा मच्छरों से बचाव हेतु घरों के अन्दर किये जाने वाले छिड़काव को ग्राम प्रधान व सचिव की मदद से कराये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में ठंड के दृष्टिगत गौशालाओं में गौवंशों के लिए बेहतर व्यवस्था करने तथा जिस-जिस गौशाला में विद्युत कनेक्शन नहीं है वहां विद्युत विभाग द्वारा मिनिमम कनेक्शन चार्ज का स्टीमेट बनाकर देने और जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये, इसके साथ ही 24 घण्टे के अन्दर गौवंशों को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं किये जाने अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मण्डलायुक्त महोदया द्वारा मण्डलीय अधिकारियों के माध्यम से कराये गये चिकित्सालयों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये 32 चिकित्सकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने व चेतावनी देने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने जनपद में विगत दिवसों में हुई सड़क दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुये निर्देश दिये गये कि समस्त रोड बनाने वाली कार्यदायी संस्थाओं को पत्र भिजवाया जाये कि ठंड व कोहरे में सड़कों पर पर्याप्त सुरक्षा मानकों/संकेतकों के अभाव में दुर्घटनाएं होती हैं, ऐसे में एक सप्ताह के अन्दर आवश्यक सुरक्षा मानकों को पूर्ण कर संकेतक व लाईट आदि लगवाने का कार्य सुनिश्चित किया जाये तथा पूर्व से चिन्हित ब्लैक स्पाट्स में भी सुरक्षात्मक उपाय अपनाकर उन्हें ठीक कराया जाये तथा उसकी रिपोटिंग की जाये। यदि एक सप्ताह में कार्य कराने के उपरांत रिर्पोट नहीं दी जाती है तो व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुये कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में एआरटीओ को निर्देश दिये गये कि स्कूल बसों को पूरी गाइडलाइन व सुरक्षा मानकों के बिना ना चलने दिया जाये। गन्ने के ओवर लोडेड ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली आदि पर भी पुलिस के साथ मिलकर कार्यवाही की जाये। एआरएम रोडवेज को निर्देश दिये गये कि सेटेलाइट बस स्टैंड के पुनरोद्धार के कार्य डिजाइनिंग का प्रजेंटेशन करायें और यह सुनिश्चित करें कि कम समय के लिये ट्रैफिक को बांधित कराते हुये कार्य कैसे हो सकता है।

बैठक में निर्देश दिये गये कि सरकारी निर्माण कार्यों की एनओसी, अग्नि सुरक्षा, प्रदूषण, विद्युत सुरक्षा सम्बन्धी विभाग लम्बित ना रखे, यदि कोई कमी हो तो लिखित रुप से सम्बंधित विभाग को उपलब्ध करायें। बैठक में खनन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जो ईट-भट्ठे जिंग जैग पैटर्न में चिमनी को परिवर्तित नहीं कर रहे हैं उन्हें नोटिस देकर सीज कराया जाये।

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जिन आवेदनकर्ताओं के आवेदन निरस्त हो गए हैं उन आवेदनकर्ता को कमियों के बारे में अवगत कराकर पुनः आवेदन कराया जाये। यह भी निर्देश दिये गये कि विधवा पेंशन आवेदन का नया रजिस्टर बनाया जाये, जिसमें मोबाइल नंबर तथा आवेदन के निस्तारण की स्थिति को अंकित जाये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि फैमली आईडी में उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर लंबित सत्यापन को यथाशीघ्र करवाया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------