उत्तर प्रदेश

आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 द्वारा बरेली मण्डल में विपणन एवं आपूर्ति शाखा की समीक्षा बैठक सम्पन्न


बरेली,21 जुलाई। श्री सौरभ बाबू (आई0ए0एस0), आयुक्त महोदय, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 द्वारा कल सर्किट हाउस में बरेली मण्डल में विपणन शाखा, धान/गेहूॅ क्रय से जुड़ी संस्थाओं एवं आपूर्ति शाखा के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें श्री मनिकन्डन ए0, आर0एफ0सी0, श्री सचिन कुमार आर0एम0ओ0, उपायुक्त (खाद्य), डी0आर0 कॉपरेटिव, सम्भागीय वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, भारतीय खाद्य निगम, एस0डब्लू0सी0, पी0सी0एफ0, यू0पी0एस0एस0, पी0सी0यू0 के मण्डलीय अधिकारी, समस्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं समस्त जिला पूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।
गेहूॅ खरीद वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत बरेली मण्डल में 1.74 लाख मी0टन गेहूॅ खरीद की गयी है, जोकि प्रदेश में सर्वाधिक है। भारतीय खाद्य निगम में 108.56 मी0टन गेहूॅ सम्प्रदान हेतु शेष पाये जाने पर सम्बन्धित क्रय संस्थाओं को 02 दिवस में गेहूॅ भारतीय खाद्य निगम में सम्प्रदान कराने के निर्देश दिये गये। सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्थान्तर्गत बरेली मण्डल में 54 ब्लॉकों के सापेक्ष समस्त ब्लॉकों पर परिवहन ठेकेदार की नियुक्ति ई-टैण्डर के माध्यम से इस माह पूर्ण हो चुकी है तथा सभी परिवहन ठेकेदारों द्वारा सम्बन्धित ब्लॉक में ज्वाइन कर लिया गया है तथा खाद्यान्न का उठान प्रारम्भ करा दिया गया है। खाद्यान्न के समयान्तर्गत उठान एवं कोटेदारों से ऑनलाइन प्राप्ति हेतु यह सुनिश्चित किया जाये कि जनपदस्तर पर खाद्यान्न उठान की कार्ययोजना परिवहन ठेकेदारों, भारतीय खाद्य निगम, एस0डब्लू0सी0 एवं कोटेदारों को उपलब्ध करायी जाये ताकि खाद्यान्न उठान में वाहनों, खाद्यान्न, श्रमिकों की उपलब्धता समयान्तर्गत हो सके। भारतीय खाद्य निगम द्वारा भी रैक प्राप्ति की सूचना 01 सप्ताह पूर्व जिला खाद्य विपणन अधिकारियों को उपलब्ध करायी जाये ताकि रैक प्राप्ति की सूचना के अनुसार कार्ययोजना बन सके। खाद्यान्न परिवहन में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की जी0पी0एस0 मॉनिटरिंग सभी स्तर से होनी चाहिये तथा गोदामों पर नियुक्त प्रेषण प्रभारी द्वारा खाद्यान्न प्रेषण एवं कोटेदारों द्वारा खाद्यान्न प्राप्ति की सूचना रियल टाईम फीड की जाये। खाद्यान्न की ऑफलाइन डिस्पैच या कोटेदारों द्वारा प्राप्ति किसी भी स्तर पर मान्य नहीं होगी। खाद्यान्न को कोटेदारों की दुकानों तक पहुॅचाने हेतु रूट चार्ट में छोटे वाहनों की संख्या प्रत्येक ब्लॉक हेतु निर्धारित है, परिवहन ठेकेदारों द्वारा निर्धारित संख्या के अनुसार वाहन उपलब्ध कराने होगें ताकि खाद्यान्न की डोर-स्टेप डिलीवरी हो। राइस मिलर्स एवं ठेकेदारों के बिल निर्धारित समय-सीमा के अन्दर मिलर पेमेन्ट माड्यूल पर अग्रसारित कराते हुये भुगतान सुनिश्चित कराया जाये। जिन राइस मिलर्स एवं हैण्डलिंग ठेकेदार द्वारा अभी तक बिल ऑनलाइन जनरेट नहीं किये गये है, उनके बिल तत्काल जनरेट कराते हुये समयान्तर्गत मिलर्स एवं ठेकेदारों के देयकों का भुगतान सुनिश्चित कराया जाये।
ई-श्रम पोर्टल पर दर्ज व्यक्तियो का सत्यापन कर उन्हे राशनकार्ड से अच्छादित किये जाने, प्रचलित राशनकार्डो के मुखिया एवं उनमें दर्ज यूनिट/सदस्यों का ई-पॉश मशीन के माध्यम से शतप्रतिशत ईकेवाईसी किये जाने के निर्देश दिये गये। ई-पॉश मशीन के माध्यम से जनपद बरेली में 81.26 प्रतिशत, जनपद बदायू में 72.99 प्रतिशत, जनपद पीलीभीत में 84.75 प्रतिशत व जनपद शाहजहांपुर 82.14 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण हुआ है जिसके दृष्टिगत निर्देश दिये गये कि अगामी दो दिवसों में अवशेष खाद्यान्न का वितरण कराया जाये। मण्डल के सभी जनपदों में माह अप्रैल 2024 के लाभांश का उचित दर विक्रेताओं को भुगतान किया जा चुका है तथा माह मई 2024 व जून 2024 का भुगतान प्रक्रियाधीन है, जिसको एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्तियों के सत्यापनोपरान्त पात्र पाये गये व्यक्तियों को राशन कार्ड से अच्छादित किये जाने एवं राशनकार्ड धारकों के ईकेवाईसी के कार्य को तेजी से करते हुये पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------