Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 28 अक्टूबर। मण्डलायुक्त भूपेन्द्र एस0 चौधरी की अध्यक्षता में विगत दिवस राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में स्टाम्प एण्ड रजिस्ट्रेशन के अन्तर्गत वसूली बढ़ाने के साथ ही निर्देश दिए गए कि जहां मार्केट रेट व सर्किल रेट में ज्यादा अंतर है वहां सर्किल रेट को बढ़ाया जाए। बैठक में परिवहन विभाग द्वारा बताया कि जनपद बदायूं को छोड़कर कहीं भी एआरटीओ प्रवर्तन तैनात नहीं है, चार्ज देकर कार्य कराया जा रहा है, जिस पर प्रवर्तन कार्य बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में आईजीआरएस की समीक्षा की गयी और पाया कि चार सन्दर्भ सी श्रेणी में होने के कारण मण्डल की रैंक 6वें स्थान पर है, साथ ही संतोषजनक का प्रतिशत बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

बैठक में 05 वर्ष पुराने राजस्व वादों की समीक्षा की गयी और पाया कि विगत माह 23175 वाद निस्तारित हुए हैं अब मात्र 05 वर्ष पुराने 430 केस मात्र लम्बित हैं। बैठक में आरसी वसूली आदि की भी समीक्षा की गयी।

बैठक में आबकारी, परिवहन, स्टाम्प एण्ड रजिस्ट्रेशन, नगर निकायों की वसूली आदि की भी समीक्षा की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह, जिलाधिकारी पीलीभीत ज्ञानेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी बदायूं अवनीश राय, जिलाधिकारी शाहजहांपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, सम्बंधित जनपद के अपर जिलाधिकारी सहित मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------