Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

माननीय जल शक्ति मंत्री जी द्वारा सर्किट हाउस में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले विकास कार्यों की समीक्षा

 

बरेली, 19 अगस्त। माननीय जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा कल सर्किट हाउस, बरेली में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ,बरेली के अंतर्गत आने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
उक्त बैठक में उपस्थित अधिकारियों से समीक्षा के दौरान रोहिलखंड कैनाल डिवीजन बरेली के अंतर्गत आने वाली नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने हेतु वार्ता की गई, जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा माननीय जल शक्ति मंत्री जी को अवगत कराया गया कि नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचा दिया गया है ,इसके अतिरिक्त बैठक में माननीय जल शक्ति मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन नहरों पर अतिक्रमण है उन्हें जल्द ही अतिक्रमण मुक्त कराया जाए तथा किच्छा बैराज से संबंधित कार्यों में तेजी लाई जाए । बैठक में माननीय मंत्री जी ने कहा कि वर्षा जल संचयन पर विशेष ध्यान दिया जाए । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------