Health Tips: चोट लगने पर तुरंत करें ये घरेलू उपाय, दर्द और सूजन से मिल सकती है राहत ?

Health Tips: घाव और दर्द में अकसर चोट लगने पर आप सभी मलहम या किसी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपके पास तुरंत कोई मलहम नहीं है तो आप मामूली चोट या कट लगने पर रसोई की कुछ चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए किचन में मौजूद सरसों का तेल और हल्दी काफी फायदेमंद हो सकता है। बता दें कि सरसों का तेल और हल्दी चोट के घाव को तो ठीक करता ही है, साथ ही सूजन को भी कम करने में मदद कर सकता है और दर्द में राहत भी देता हैं।

कई बार चोट तो ठीक हो जाती है लेकिन चोट से हुआ निशान आसानी से कम नहीं होता है। कई बार ये निशान देखने में काफी खराब लगता है। ऐसे में चोट पर हल्दी और तेल लगाने से चोट के निशान को भी हल्का किया जा सकता है।

घरेलू उपाय से सही हो सकती है चोट
हल्दी और तेल चोट पर लगाने आई सूजन को कम करने में सहायक हो सकता है। कई बार चोट दिखने में तो हल्की लगती है लेकिन उसमें दर्द और सूजन काफी होती है। इसके लिए आप सरसों का तेल गर्म करें इसमें हल्दी डालें और अपने चोट पर लगाएं आप उस पर पट्टी भी बांध सकते हैं। ध्यान रखें कि अगर चोट ठीक नहीं हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए और इस इलाज करें। कई बार चोट लगने से स्किन काफी खुदरी हो जाती है। ऐसे में चोट पर सरसों का तेल और हल्दी लगाने से स्किन साफ और स्वच्छ नजर आती है। चोट पर सरसों का तेल और हल्दी लगाने से स्किन सॉफ्ट बनती है।

स्किन से जुड़ी परेशानियां हो सकती है ठीक
आपको बता दें कि कई बार मॉनसून में चोट लगने के कारण उसमें इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है। ये इंफेक्शन स्किन पर कई बार काफी बढ़ भी जाता है। ऐसे में चोट लगने पर हल्दी और सरसों के तेल का पेस्ट लगाया जा सकता है। घरों में इस्तेमाल करने वाला सरसों का तेल और हल्दी काफी फायदेमंद हो सकता है। सरसों का तेल और हल्दी चोट के घाव को तो ठीक करता ही है साथ ही सूजन को भी कम करने में मदद कर करते हैं ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper