अगर आप लैपटॉप का करते हैं इस्तेमाल तो जान लें ये पांच शॉर्टकट्स, काम हो जाएगा आसान

Laptop Keyboard Shortcuts: वर्क फ्रॉम होम से लेकर ऑफिस के काम तक हम लैपटॉप का खूब इस्तेमाल करते हैं। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए भी लैपटॉप का इस्तेमाल किया जाता है, यानी हर दिन आपका लैपटॉप से पाला पड़ता ही है, लेकिन क्या आप की-बोर्ड के सभी शॉर्टकट कीज के बारे में जानते हैं? अधिकतर लोग कुछ बेसिक शॉर्टकट कीज के बारे में ही जानते हैं, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन शॉर्टकट कीज के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने काम को बहुत आसान बना सकते हैं।

चलिए जानते हैं वो 5 Shortcuts (Laptop Keyboard Shortcuts)

Window + D
ये विंडोज के साथ आने वाला एक शानदार शॉर्टकट्स है। इसकी मदद से लैपटॉप में चल रही विंडोज को एक साथ मिनिमाइज किया जा सकता है। यानी आपको होम पर जाने के लिए एक-एक करके एप को मिनिमाइज करने की जरूरत नहीं है। आपको बस Window + D की प्रेस करनी है और आपकी विंडोज में ओपन सभी एप एक साथ मिनिमाइज हो जाएगी और आप होम विंडोज पर आ जाएंगे।

Window + .
सोशल मीडिया के जमाने में ये शॉर्टकट्स की बहुत काम का है। इसकी मदद से लैपटॉप में इमोजी और सिंबल को पॉपअप किया जा सकता है। आपको केवल (Window + .) दबाना है और स्क्रीन पर इमोजी और सिंबल की पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी।

Window + L

सिक्योरिटी के लिहाज से यह बहुत काम की शॉर्टकट key है। इसकी मदद से सिस्टम को एक क्लिक में लॉक किया जा सकता है। इस कीज का सबसे बढ़िया इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब आप लैपटॉप पर काम कर रहे हैं और अचानक से आपको कहीं जाना पड़ जाए। ऐसे में आप सीधे Window + L दबा दें और आपका सिस्टम लॉक हो जाएगा। बाद में आप पासवर्ड की मदद से इसे अनलॉक कर सकते हैं।

Window + alt + R
इस शॉर्टकट्स कीज की मदद से लैपटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जा सकता है। Window + alt + R दबाने के बाद आपके लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। आप पॉपअप विंडोज से इसे बंद भी कर सकते हैं।

Shift + Ctrl + T
यदि आप ब्राउजिंग के लिए गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो यह सबसे काम की शॉर्टकट कीज हो जाती है। इसकी मदद से डिलीट की गई टैब को वापस लाया जा सकता है। कई बार हम जल्दबाजी में जरूरी टैब को भी बंद कर देते हैं, फिर उस लिंक पर जाने के लिए आपको हिस्ट्री की मदद लेनी पड़ती है। यदि काम आप Shift + Ctrl + T बटन दबाकर भी कर सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper