उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा 22वें दीक्षांत समारोह से पूर्व विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन। कुलाधिपति द्वारा पुरस्कृत किए जायेंगे विजेता विद्यार्थी

बरेली,12 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ,बरेली के 22 वें दीक्षांत समारोह से पूर्व माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के निर्देशानुसार तथा कुलपति प्रो. के.पी. सिंह जी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा प्राथमिक ,जूनियर हाई स्कूल ,हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट स्तर के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, भाषण एवं कहानी कथन की प्रतियोगिताओं का और आंगनबाड़ी केन्द्रों में गतिविधियों का आयोजन किया गया। विदित हो कि इन प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण का आयोजन दिनांक 24 से 28 अगस्त के दौरान किया गया था । इन प्रतियोगिताओं के द्वितीय चरण का आयोजन दिनांक 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2024 तक किया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण में कुल 450 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा इन विद्यार्थियों में से 90 विद्यार्थी प्रथम चरण में विजेता रहे। द्वितीय चरण के अंतर्गत इन्ही 90 विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप कुल 36 विद्यार्थियों ने इन तीनों प्रतियोगिताओं में अपनी कलात्मक, भाषात्मक , और वाचन क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया तथा विजेता के रूप में उभरे ।।इन सभी विजेता विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह के अवसर पर माननीय कुलाधिपति महोदया द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । विजेता विद्यार्थियों के नाम क्रमशः इस प्रकार है प्राथमिक विद्यालय इटोवा बेनीराम से अखिलेश ,रजनी, आर्यन ,जूनियर हाई स्कूल इटोवा बेनीराम से श्लोक, शिवांगी और अंजलि, जूनियर हाईस्कूल डोहरा से प्रियंका , मंशोधरी और अर्पित ,प्राथमिक विद्यालय,डोहरा से वन्दना , दीपिका और नीति, प्राथमिक विद्यालय लालपुर से उमा, कुश और प्रशांत, प्राथमिक विद्यालय डोहरिया से केशव शर्मा ,दीप्ति और प्रियांशी ,तथा जूनियर हाई स्कूल डोहरिया से हिमांशी, दीप्ति , गुलमन, खुशबू और दिशा इंटर कॉलेज से प्रियांशु ,शमी अंसारी ,रोशनी, साजिद ,अलशिफा, कुशाग्र ,सुष्मिता सागर ,नेहा ,रोशनी, आशनीत ,अंश पटेल, नेहा यादव ,अमर पटेल ,रुचि, लव कुमार और कृष्णा ।। इन सभी विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह के अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा तथा इसके साथ ही साथ इन सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को भी इस अवसर पर विद्यार्थियों के पठन-पाठन हेतु पुस्तकें उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों द्वारा अपनी हस्तलिपि में लिखे गए कहानी कथन , भाषण एवं चित्रकला संबंधी दस्तावेजों को पुस्तिका के रूप में संकलित करके महामहिम के समक्ष प्रस्तुत भी किया जाएगा ।इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में कुलसचिव श्री संजीव कुमार, प्रो. संजय कुमार गर्ग, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ छवी शर्मा, श्री विमल कुमार, श्री रामबयू सिंह,श्री अमित कुमार, विद्यालयों के प्राचार्यगण श्रीमती रागिनी पांडे, नुजहत परवीन, श्रीमती मधु सिंघल , श्री मति मधुबाला, श्रीमती मीना गंगवार, श्री मति तरनजीत कौर ,राहत अली, मो.शाह नूर, उर्मिला देवी, इंद्रेश कुमारी, संतोष, राजकुमारी, मीना पांडेय , शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का सहयोग रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट