Top Newsउत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा भूटान में अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन

बरेली,29 अगस्त।अभी हाल ही में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली , उत्तर प्रदेश, ने भूटान में अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन नोर्बुलिंग रिग्तर कॉलेज, रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ़ भूटान,इंडो गल्फ मैनेजमेंट एसोसिएशन, यूएई , जॉन करोल यूनिवर्सिटी, यूएसए, एसएसपीजी कॉलेज, शाहजहांपुर, ग्लोबल कॉलेजेस ऑफ़ मैनेजमेंट, काठमांडू नेपाल के साथ मिलकर किया | उपरोक्त समारोह रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली की गोल्डन जुबली समारोह की सीरीज का भाग है।

इस कांफ्रेंस में माननीय कुलपति महोदय एमजेपीआरयू , प्रो के .पी सिंह, मुख्य अतिथि रहे। माननीय कुलपति महोदय ने कार्यक्रम की सराहना की और शैक्षिक सम्बन्धो को आगे बढ़ाने के लिए अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही साथ कुलपति महोदय ने इंडियन एम्बेस्सी में भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. डॉ. तूलिका सक्सेना, हेड और डीन, फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट, ने सफलतापूर्वक इस सम्मलेन का आयोजन किया और इस कार्यक्रम को सफलता के आयाम तक पहुंचाया।सम्मलेन में कुलसचिव एमजेपीआरयू श्री संजीव कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

उपरोक्त समारोह के दौरान रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली एवं रॉयल कॉलेज भूटान के बीच एक महत्पूर्ण एमओयू भी हस्ताक्षरित हुआ। इससे आगे आने वाले समय में फैकल्टी और स्टूडेंट एक्सचेंज जैसे कार्यक्रम संचालित होगे। भूटान के अन्य शैक्षिक संस्थाओं के साथ भी एमओयू हस्ताक्षरित करने पर चर्चा हुई।

सम्मलेन में ऑफलाइन मोड में 15 से ज़्यादा शोध पत्रों का और ऑनलाइन मोड में 100 से ज़ादा शोध पत्रों का प्रेजेंटेशन हुआ। पैनल डिस्कशन एवं शोधपत्र में एमजेपीआरयू, UAS, दुबई, नेपाल, भूटान, प्रयाग राज केसीएमएल , दिल्ली, BHU VBS पूर्वांचल , गोरखपुर यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, दयालबाग यूनिवर्सिटी, Mumbai University ,Pune, Kumaun University, Rajasthan University, Siddharth University, AIMT, Varanasi, Centeal University, Motihari जैसी संस्थाओं के एक्सपर्ट्स रहे। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली एवं अन्य यूनिवर्सिटी के कई शिक्षक ऑनलाइन मोड एवं ऑफ़ लाइन उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल हुए। पेपर प्रेजेंटेशन में, डॉ प्रिया सक्सेना ,डॉ चारू महरोत्रा, डॉ कीर्ति प्रजापति, डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ अशोक कुमार, डॉ सौरव वर्मा, डॉ त्रिलोचन शर्मा, डॉ अमित सिंह, अल्पना कटियार, डॉ विवेक सिंह, डॉ जैनुल निशा, प्रो संजीव गुप्ता, डॉ रिचा सिन्हा, डॉ भूमिका सिंह सेंगर डॉ सुनील कुमार, डॉ निधि शंकर, जूही नसीम, डॉ रवि शंकर, डॉ अतुल सरोजवाल, कामिनी विश्वकर्मा प्रो अनुपमा मेहरोत्रा आदि ने महत्पूर्ण सुझाव अपने पेपर्स में दिए।

कांफ्रेंस में भूटान के 200 से ज़्यादा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कांफ्रेंस के लिए विश्व भर से प्रतिभागियों ने रजिस्टर किया था। दुबई, नेपाल, USA, भूटान जैसे देशो से प्रतिभागियों ने भी रजिस्टर किया था। भारत के तमिलनाडु, कलकत्ता, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, हरयाणा , बिहार, मध्यप्रदेश, जैसे प्रदेशो से भी रेजिस्ट्रेशन्स हुए थे। डीन एकेडेमिक्स एनआरसी कॉलेज, पारो भूटान, प्रोफ. कर्मा द्रुक्पा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने वोट ऑफ़ थैंक्स दिया। डॉ कुंजांग द्रुक्पा , प्रेजिडेंट एनआरसी, रॉयल यूनिवर्सिटी, भूटान ने स्वागत भाषण दिया। भूटान के लोकल कोऑर्डिनेटर श्री लहतो जाम्बा ने कार्यक्रम में पहुंचे प्रतिभागियों और अतिथियों के भूटान प्रवास के सारे प्रबंध का ध्यान रखा ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------