Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की रेंज के निशानेबाजों ने इंडियन शूटिंग टीम ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया

बरेली, 01जनवरी। दिल्ली डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 13 दिसंबर से नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है जो 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा।कोच मिशरयार खान ने बताया कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय की शूटिंग रेंज के रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 561 स्कोर कर यूथ जूनियर कैटेगरी में, महिला वर्ग में आराध्य शुक्ल ने 554 स्कोर कर यूथ, जूनियर, सीनियर और यश्वी शुक्ला ने 553 स्कोर कर यूथ, जूनियर, सीनियर वर्ग मे इंडियन शूटिंग टीम के ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह, क्रीड़ा सचिव आलोक श्रीवास्तव, कैंपस परिसर क्रीड़ा सचिव नीरज कुमार, रामप्रीत व तपन वर्मा आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट